Advertisement

नजुद्दीन की ‘मंटो’ पाकिस्तान में हुई बैन, नंदिता ने जताई निराशा

भारत में 'मंटो' 21 सितंबर को रिलीज हुई थी। नवाज की एक्टिंग और नंदिता के डायरेक्शन को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमजोर पड़ गई थी।

नजुद्दीन की ‘मंटो’ पाकिस्तान में हुई बैन, नंदिता ने जताई निराशा
SHARES

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पाकिस्तानी फैंस के लिए बुरी खबर है। नवाज की फिल्म ‘मंटो’ पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी पर अब इसे वहां पर बैन कर दिया गया है। फिल्म की डायरेक्टर नंदिता दास ने इस पर निराशा जताई है।

नंदिता ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, निराश हूं कि 'मंटो' पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। मैं उत्साहित थी कि क्योंकि मंटो दोनों देशों के थे। 'मंटो' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लेखक सआदत हासन मंटो की भूमिका में दिखाई दिए थे।

नंदिता ने एक लेख की लिंक भी साझा की है, जिसे उन्होंने एक समाचार वेबसाइट के लिए लिखा था। इस लेख में उन्होंने लिखा,  मुझे अभी खबर मिली है कि 'मंटो' को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया। इसका कारण यह दिया गया कि फिल्म की कहानी विभाजन के विरोध में थी और इसमें आपत्तिजनक दृश्य थे, जो पाकिस्तानी समाज के नियमों के विपरीत हैं।

भारत में 'मंटो' 21 सितंबर को रिलीज हुई थी। नवाज की एक्टिंग और नंदिता के डायरेक्शन को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था  बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमजोर पड़ गई थी।   

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें