Advertisement

‘जयललिता’ बायोपिक में विद्या निभा सकती हैं लीड रोल

फिल्ममेकर्स की योजना इस 'जयललिता' बायोपिक को जयललिता के जन्मदिन 24 फरवरी को रिलीज करने की है। इस फिल्म को साउथ सिनेमा के अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर विजय फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।

‘जयललिता’ बायोपिक में विद्या निभा सकती हैं लीड रोल
SHARES

‘83’ और ‘एनटीआर’ बायोपिक के प्रोड्यूसर विबरी मीडिया जयललिला की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी समेत तमिल और तेलगू में भी होगी। जयललिता भारत के सबसे करिश्माई महिला राजनेताओं में से एक हैं। विबरी मीडिया उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने जा रहा है।

फिल्ममेकर्स की योजना इस 'जयललिता' बायोपिक को जयललिता के जन्मदिन 24 फरवरी को रिलीज करने की है। इस फिल्म को साउथ सिनेमा के अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर विजय फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। साथ ही वे फिल्म को विष्णु वर्दान इंदुरी के साथ मिलरकर प्रोड्यूस करेंगे। अभी तक फिल्म की कास्ट का चयन नहीं किया गया है, पर खबरों के मुताबिक इस फिल्म में साउथ समेत बॉलीवुड के भी कुछ चेहरे नजर आएंगे। साथ ही खबरें हैं कि जयललिता के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को अप्रोच किया गया है।

आने वाला साल विबरी मीडिया के लिए निश्चित रूप से खास होने वाला है। 10 सालों में हैदराबाद बेस्ड विबरी मीडिया ने बहुत सारे टीवी शो प्रोड्यूस किए हैं। विबरी कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली ‘83’ को भी प्रोडयूस कर रहे हैं। यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप और कपिल देव के जीवन पर बेस्ड है, इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे। इसके अलावा वे ‘एनटीआर’ की बायोपिक को भी प्रोड्यूस करने के साथ साथ ‘जयललिता’ बायोपिक भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये सभी फिल्में 2019 में रिलीज के लिए तैयार हैं।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें