Advertisement

एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ काम करना हैल्दी कॉम्पटीशन: भूमि पेडनेकर

जहां बॉलीवुड की दूसरी बड़ी एक्ट्रेस फिल्म में स्क्रीन स्पेस बटने के चलते दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम करने से बचती हैं वहीं भूमि लगातार अपने साथ एक-एक और एक्ट्रेस के साथ काम कर रही हैं। साथ ही वे इसे बेहद ही पॉजिटिव तरीके से लेती हैं।

एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ काम करना हैल्दी कॉम्पटीशन: भूमि पेडनेकर
SHARES

'दम लगा के हईशा' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। शुक्रवार को उनकी एक और फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हो गई है। यह फिल्म क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी प्रमुख भूमिका में हैं। जहां बॉलीवुड की दूसरी बड़ी एक्ट्रेस फिल्म में स्क्रीन स्पेस बटने के चलते दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम करने से बचती हैं वहीं भूमि लगातार अपने साथ एक-एक और एक्ट्रेस के साथ काम कर रही हैं। साथ ही वे इसे बेहद ही पॉजिटिव तरीके से लेती हैं। 

भूमि पेडनेकर से पूछे जाने पर कि 'सांड की आंख', 'बाला','पति पत्नी और वो',  'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' जैसी फिल्मों में आपके साथ एक-एक और एक्ट्रेस हैं, आपको अपनी स्क्रीन स्पेस बटने का डर नहीं सताता? इस पर भूमि ने कहा, मैं इस तरह से नहीं सोचती और मुझे फर्क भी नहीं पड़ता एज ए पर्सन मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं। मैं बहुत ही सिक्योर हूं। मुझे सच मैं बिलकुल भी मैटर नहीं करता। फिल्म में जब कोई टक्कर देने वाला हो तभी तो मजा आता है। मेरी 4 फिल्मों में मैं ही अकेली लड़की थी। मेरे लिए कुछ बदला नहीं है। मैं उतनी ही मेहनत करती हूं। यहां तक कि जब दो एक जैसी एक्ट्रेस होती हैं तो अलग ही मजा होता है।

भूमि ने आगे कहा, 'डॉली किटी' और 'सांड की आंख' में बहुत मजा आया। तापसी के साथ बहुत गिवेन टेक था। मैं 'सांड की आंख' के बारे में इसलिए ज्यादा बात करूंगी, क्योंकि 'डॉली किटी' अभी आने वाली है, तो आप देखोगे तो आपको पता चलेगा कि वह क्या है। 'सांड की आंख' में हम दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए थे। जब एक अच्छी एक्ट्रेस आपके साथ काम करती है तो एक हैल्दी कॉम्पटीशन होता है। मेरे लिए तो हीरो हो हीरोइन हो, मेल हो फीमेल हो, मेरे लिए तो सब इंसान हैं। मुझे कोई इन सिक्योरटीज नहीं होती है कि मेरी स्क्रीन स्पेस बट जाएगी। पर ये कहानियां बटने वाली नहीं हैं। मैं चाहती हूं मेरा किरदार मजबूत हो और जब फिल्म खत्म हो तो आप मेरे किरदार को याद रखो तो मेरे लिए वह बड़ी बात है। 

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें