Advertisement

टूट गया RK Studio, बॉलीवुड हुआ गमगीन

यह स्टूडियो बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का गवाह रहा है। ऐसे में इसका मिट्टी में मिल जाना वाकई सभी के लिए इमोशनल है।

टूट गया RK Studio, बॉलीवुड हुआ गमगीन
SHARES

कई फ़िल्मी इतिहास को अपने चार दीवार में समेटे 71 साल पुराना आर.के स्टूडियो (R K Studio)को आखिर गुरूवार को जमींदोंज कर दिया गया अब सिर्फ यह एक याद ही बनकर रह गया पिछले साल इस स्टूडियो में आग लग गयी थी, जिसके बाद कपूर फैमिली ने इसे बेचने का निर्णय किया था इस स्टूडियो के टूट जाने के कारण कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दुःख जताया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी यादें शेयर की हैं

मुफलिसी में था स्टूडियो 
आपको बता दें कि मुंबई में चेंबूर में बना यह स्टूडियो लगभग 2.5 एकड़ में फैला था कपूर फैमिली के अनुसार इस स्टूडियो के रखरखाव में काफी खर्चा आ रहा था, साथ ही यहां कुछेक सीरियल को छोड़ कर कोई शूटिंग भी नहीं होती थी इससे  स्टूडियो का अधिकांश भाग अक्सर बंद ही रहता था। यही नहीं साल 2017 में इस स्टूडियो ने आग लग गयी थीम जिसके बाद तो स्टूडियो और भी खस्ताहाल हो गया इसके बाद कपूर फैमिली ने इस स्टूडियो को बेचने का निर्णय किया

वहीं तोड़े जाने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दुःख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आरके स्टूडियो से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं

अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा ने लिखा- 'मेरा इसमें कुछ भी पर्सनल हिस्सा नहीं है लेकिन फिर भी मेरा दिल टूट गया है। प्रतिष्ठित स्टूडियो काश सरकार इस पर कुछ कदम उठाती और इसे भविष्य की जनरेशन के लिए बचा पाती इस स्टूडियो का हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान दिया है'

इसके अलावा डायरेक्टर निखिल आडवाणी और अक्षय राठी जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने आरके स्टूडियो को लेकर अपनी यादें साझा की हैं

गोदरेज ने खरीदा है स्टूडियो
इस स्टूडियो को रियल स्टेट के दिग्गज गोदरेज प्रॉपर्टीज खरीदा है, हालांकि इसे  गोदरेज ने कितने रुपये में खरीदा है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है अब इस जमीन पर गोदरेज क्या निर्माण करता है यह देखने वाली बात होगी इस स्टूडियो को 8 अगस्त गुरूवार को तोड़ दिया गया

राज कपूर ने किया था स्थापना 
आर.के स्टूडियो की स्थापना साल 1948 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर ने की थी बेचने का पहले तक इसका मालिकान हक रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर के पास था। रणधीर कपूर ने इस स्टूडियो के बिकने की सूचना देते हुए कहा था कि ये स्टूडियो उनके दिल के काफी करीब था, लेकिन अब इसे चलाना संभव नहीं था

कई हिट फिल्म देने का है रिकॉर्ड 
गौरतलब है कि आरके स्टूडियो में कई हिट फिल्मों की शूटिंग हुई है। सत्यम शिवम सुंदरम,श्री 420, बरसात, आवारा,जिस देश में गंगा बहती है, मेरा नाम जोकर,जागते रहो,प्रेम रोग,राम तेरी गंगा मैली सहित ढेर सारी फिल्मों को आर के स्टूडियो में बनाया गया है।

बॉलीवुड गमगीन
आरके स्टूडियो से कई सुपर स्टार्स निकले हैं ऐसे में इसका जमींदोज किया जाना बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए वाकई काफी इमोशनल है यह स्टूडियो बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का गवाह रहा है ऐसे में इसका मिट्टी में मिल जाना वाकई सभी के लिए इमोशनल है

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें