Advertisement

भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म ‘पलटन’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

फिल्म मेकर जे पी दत्ता देशभक्ति से भरी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने 1997 में ‘बॉर्डर’ और 2003 में ‘एलओसी कारगिल’ बनाई थी।

भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म ‘पलटन’ का दमदार ट्रेलर रिलीज
SHARES

‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी कारगिल’ के बाद जे पी दत्ता भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म ‘पलटन’ लेकर आए हैं। आज इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

‘पलटन’ का ट्रेलर 1962 भारत-चीन युद्ध से शुरु होता है और 1967 की लड़ाई में जाकर खत्म होता है। फिल्म का जैसा नाम है, फिल्म की स्टार कास्ट भी उसी हिसाब से है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, ईशा गुप्ता सोनल चौहान, दीपिका कक्कर और मोनिगा गिल जैसे सितारों की पूरी पलटन है।

फिल्म मेकर जे पी दत्ता देशभक्ति से भरी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने 1997 में ‘बॉर्डर’ और 2003 में ‘एलओसी कारगिल’ बनाई थी। इन फिल्मों ने अच्छा खासा कारोबार तो किया ही था, साथ ही देश के नागरिकों को देशभक्ति के लिए भी प्रेरित किया था। अगर आपने जे पी दत्ता की ये फिल्में देखी हैं तो आपको इनकी आगामी फिल्म ‘पलटन’ भी पसंद आएगी। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।


'पलटन' ट्रेलर


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें