Advertisement

अब सलमान खान जा सकेंगे विदेश, कोर्ट ने लगी रोक हटाई

सलमान 25 मई से 10 जुलाई तक अपने शो के लिए अमेरिका, कनाडा और नेपाल यात्रा करने वाले हैं।

अब सलमान खान जा सकेंगे विदेश, कोर्ट ने लगी रोक हटाई
SHARES

काला हिरण शिकार मामले में जमानत पर छूटे बॉलीवुड के 'सुलतान' यानी सलमान खान को एक और बड़ी राहत मिली है।जोधपुर कोर्ट ने सलमान को भारत से बाहर सफर करने की इजाजत दे दी है। सलमान खान की तरफ से याचिका दाखिल कर कोर्ट से सलमान खान के विदेश दौरे की अनुमति मांगी गयी थी। सलमान 25 मई से 10 जुलाई तक अपने शो के लिए अमेरिका, कनाडा और नेपाल यात्रा करने वाले हैं।


यह भी पढ़ें: दो रातें जेल में गुजारने के बाद सलमान खान को मिली जमानत, मुंबई के लिए हुए रवाना


विदेशों में करेंगे शो 

आपको बता दें कि काला हिरण मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन दो दिन बाद सलमान को जमानत मिल गयी, लेकिन कोर्ट ने सलमान के विदेश जाने पर रोक लगा दी। इसी बीच सलमान 25 मई से 10 जुलाई तक अमेरिका, कनाडा और नेपाल में अपना शो में करेंगे। यही नहीं सलमान खान की कई फिल्मों जैसे रेस-3, किक-2, दबंग-3, वांटेड-2, भारत और शेर खान की शूटिंग विदेश में होने वाली है। आख़िरकार अब सलमान को विदेश में जाने पर लगे प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया।


यह भी पढ़ें: 'भाई' की एक झलक पड़ गयी भारी, कई फैंस के मोबाइल हुए चोरी


क्या था मामला?

आपको बता दें कि साल 1998 में फिल्म “हम साथ साथ हैं” की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों को मारने के आरोप में सलमान खान को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान के साथ फिल्म के अन्य लोगों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को भी सह आरोपी बनाया गया था, लेकिन इन सभी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने से कोर्ट ने इस सभी को बरी कर दिया। हालांकि सलमान को कोर्ट ने 25-25 हजार रुपए के 2 बॉन्ड्स पर जमानत दे दी है।  
 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें