Advertisement

न्यासा खुद निर्णय ले उसे बॉलीवुड ज्वाइन करना है या नहींः काजोल

काजोल, अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में एक सिंगल मदर का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह सिंगल मदर सिंगर बनना चाहती है। फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर रिद्धी से सेन काजोल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।

न्यासा खुद निर्णय ले उसे बॉलीवुड ज्वाइन करना है या नहींः काजोल
SHARES

‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय देने वाली बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। अब वे अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में एक सिंगल मदर का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह सिंगल मदर सिंगर बनना चाहती है। फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर रिद्धी से सेन काजोल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही नेहा धूपिया भी फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। रिलीज से पहले काजोल ने हमसे हुई एक खास मुलाकात में फिल्म से लेकर निजी जीवन के कई राज खोले हैं...  

लंबे वक्त बाद एक और वापसी, क्या कहना चाहेंगे?

मुझे लगता है कि अगर कोई फिल्म करो तो उसी वजह से करो कि आपको स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी हो और आप इसमें काम करना चाहते हों। आपकी उस फिल्म के लिए 100 फीसदी रजा होनी चाहिए। आपको फिल्म और लोगों के साथ 100 दिन बिताने हैं तो स्क्रिप्ट के साथ वे लोग भी अच्छे होने चाहिए। तभी आप कुछ अलग और अद्भुत कर पाओगे।

क्या आप निजी जीवन में भी ‘हेलीकॉप्टर ईला’ की तरह मां हैं?

मैं ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी मां तो नहीं पर हां ड्रोन जैसी मां जरूर हूं। पर हर समय ऐसी नहीं हूं। मेरा मानना है कि पैरेंट्स का बच्चों पर भरोसा होना चाहिए। क्योंकि दुनिया इतनी अलग है और इतनी सारी चीजें इतनी कम उम्र में आजकल पता चलती हैं, फिर आप कितनी भी कोशिश कर लें सारी चीजों का ध्यान नहीं रख सकते। इसलिए आप को भरोसा होना चाहिए कि आपने जो बच्चों को सिखाया है, वे वैसा ही करेंगे कुछ गलत नहीं करेंगे।

आपके अपनी मां के साथ बचपन में कैसे रिश्ते थे?

बचपन में मुझे मां से बहुत मार पड़ती थी। पर जब मैं 12 साल की हो गई तो एक दिन मां ने कहा, देखो बेटा आप 12 साल के हो गए हो और अब आपका 13वां साल शुरु हो रहा है। आप टीनेजर हो जाओगे। आज से मैं आपके ऊपर हाथ उठाना बंद कर रही हूं। अब समय आ गया है कि आपको अपनी जिम्मेदारी खुद समझनी चाहिए। अभी तक मैंने जो आपको सिखाया है अब आपको उसे प्रैक्टिस में लाना होगा। इस प्रैक्टिस पीरियड में आप गलत दिशा में जाओगे तो मैं आपको जरूर बताउंगी। पर अब मैं आपको डांट कर या हाथ उठाकर तो बिलकुल नहीं बताउंगी। आप गलती भी करते तो मैं यहां पर आपको संभालने के लिए हूं। पर हां यह समय है जब आपको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। मैं अपनी मां से पहले से डरती थी और आज भी डरती हूं। आज तक मैंने उन्हें कभी जवाब नहीं दिया। ऐसा करने की कभी हिम्मत ही नहीं पड़ी।

आपने खुद ‘हेलीकॉप्टर ईला’ फिल्म से क्या सीखा और दूसरे पैरेंट्स को क्या मेसेज देंगे?

पैरेंट्स को अपने बच्चों का कभी भी फोन चेक नहीं करना चाहिए। मैं खुद अपने बच्चों का मोबाईल चेक करना चाहती हूं, पर मैंने अपने आप को बहुत कंट्रोल किया हुआ है। मेरी बेटी (न्यासा) के जितने भी दोस्त हैं, किसी तरह मैं अपने दोस्त भी बना लेती हूं और इसके लिए मुझे स्टारडम को इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है तो मैं उसका भी इस्तेमाल करती हूं।

क्या आप न्यासा पर करियर से जुड़ी कोई बात थोपती हैं?

मैं उसको किसी भी निर्णय लेने के लिए फोर्स नहीं करती हूं। वह फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती है या नहीं आना चाहती है, यह उसकी मर्जी है। यहां तक कि मैं उसे इस बारे में सजेशन भी नहीं देती हूं। मुझे लगता है कि यह निर्णय उसका खुद का होना चाहिए। आज के जमाने में करियर के बहुत सारे विकल्प हैं। मैं उसको यह जरूर कहती हूं कि आगे चलकर तुम्हें भी पैसे कमाने हैं। दूसरों के पैसे खर्च करने में और खुद से कमाए गए पैसों को खर्च करने में बहुत फर्क होता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें