Advertisement

करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

‘कलंक’ फिल्म के तीन गाने 'घर मोरे परदेसिया', 'फर्स्ट क्लास' और इसका टाइटल ट्रेक रिलीज हो चुके हैं। 'घर मोरे परदेसिया' में जहां आलिया और माधुरी के बीच सुरों का संग्राम दिख रहा है। वहीं, 'फर्स्ट क्लास' में वरुण धवन और कियारा आडवाणी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
SHARES

करण जौहर की आगामी फिल्म ‘कलंक’ अपने खास तरीके के पोस्टर्स और टीजर के बाद से सुर्खियों में रही हैं। आज इस फिल्म का ट्रेलर मुबंई में एक इवेंट के दौरान रिलीज हो गया है।

‘कलंक’ के ट्रेलर की शुरुआत में आलिया कहता हैं कि उनके गुस्से में लिए गए एक फैसले ने सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। वे फिल्म में आदित्य रॉय कपूर) से शादी करती हैं, जो पहले से सोनाक्षी सिन्हा के पति हैं। फिर आलिया और वरुण की लव स्टोरी दिखाई जाती है। बाद में ये आलिया, वरुण और आदित्य के बीच एक लव ट्राएंगल बन जाता है। इस ट्रेलर में लीड एक्टर्स के अलावा कियारा आडवाणी, कुनाल खेमू और कृति सेनन भी झलकियां भी दिखती हैं।

‘कलंक’ फिल्म के तीन गाने 'घर मोरे परदेसिया', 'फर्स्ट क्लास' और इसका टाइटल ट्रेक रिलीज हो चुके हैं। 'घर मोरे परदेसिया' में जहां आलिया और माधुरी के बीच सुरों का संग्राम दिख रहा है। वहीं, 'फर्स्ट क्लास' में वरुण धवन और कियारा आडवाणी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘कलंक’ को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।  

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें