Advertisement

कंगना रनौत ने बताई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के नाम बदलने की असल वजह

कंगना ने कहा, जब कोई भी चीज कंगना की होती है तो बहुत सारे लोगों को बहुत जगह पर समस्या होती है। हम आउटसाइडर जब चलते भी हैं, सांस भी लेते हैं तो भी कुछ लोगों को दिक्कत होती है। उसी सब को ध्यान में रखते हुए हमने भी अपना रास्ता बनाना शुरु कर दिया है।

कंगना रनौत ने बताई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के नाम बदलने की असल वजह
SHARES

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है। जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। एकता कपूर की इस फिल्म को पहले ‘मेंटल है क्या’ नाम दिया गया था, पर बाद में इसे ‘जजमेंटल है क्या’ नाम देना पड़ा। अब जाकर कंगना ने फिल्म के टाइटल को बदलने की असल वजह का खुलासा किया है।

कंगना ने कहा, जब कोई भी चीज कंगना की होती है तो बहुत सारे लोगों को बहुत जगह पर समस्या होती है। हम आउटसाइडर जब चलते भी हैं, सांस भी लेते हैं तो भी कुछ लोगों को दिक्कत होती है। उसी सब को ध्यान में रखते हुए हमने भी अपना रास्ता बनाना शुरु कर दिया है। जितना कम हो उतना कम उनको तकलीफ देते हुए हम आगे निकलना चाहते हैं।


कंगना ने आगे कहा, हम लोगों के ऊपर बहुत ज्यादा केस फाइल किए गए थे। सलमान जी (सलमान खान) की जो फिल्म है ‘किक’ उसका साउथ टाइटल जबकि मेंटल ही है। पर हमारे सामने तथ्य रखे गए कि पिछले ही साल से अमूमन अभी से ही यह शब्द बैन हो गया है। जबकि सेंसर बोर्ड की तरफ से हमें काफी सहयोग मिला। पर सायकाइट्रिक सोसायटीका कहना था कि आप हमारे साथ कोर्ट में भी लड़ लीजिए। हम आपको दिखा देंगे कि यह शब्द कुछ हप्ते पहले ही बैन हो चुका है। इसके बाद हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे। जबकि सेंसर बोर्ड से हमें यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। सेंसर का कहना था कि फिल्म आपने इतनी अच्छी बनाई है कि हमें कुछ कट करने के लिए मिला ही नहीं।


अपने बदलते हुए स्वभाव के बारे में बॉलीवुड क्वीन ने कहा, मेरी मम्मी को एक ज्योतिषी (एस्ट्रोलॉजर) ने कहा था कि 30 के बाद आपकी बेटी शांत होती जाएगी। इसके अंदर की आग बुझती जाएगी बुझती जाएगी। तो वह अब मेरे साथ हो रहा है, वह मैं देख भी पा रही हूं।

एकता कपूर के बालाजी टेलिफिल्म्स के बैनर तले बनी ‘जजमेंटेल है क्या’ फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव प्रमुख भूमिका में हैं। प्रकाश कोवलामुडी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।   


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें