Advertisement

जावेद अख्तर मानहानि केस, कोर्ट के समन पर कंगना ने कहा- 'गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी, मजा आएगा'

जावेद अख्तर ने कंगना पर उनकी सार्वजनिक छवि को धूमिल करने और आपत्तिजनक आरोप लगाने को लेकर मानहानि का केस दायर कर दिया।

जावेद अख्तर मानहानि केस, कोर्ट के समन पर कंगना ने कहा- 'गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी, मजा आएगा'
SHARES

बॉलीवुड की 'धाकड़', 'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। कंगना को मुंबई (Mumbai) की अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से समन जारी कर जुहू पुलिस स्टेशन में जाकर जांच में सहयोग करने को कहा गया है। यह मानहानि का केस बॉलीवुड के लिरिक्सरिस्ट, कहानीकार, गीतकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी जावेद अख्तर (javed akhtar) ने नवंबर 2020 में कंगना के खिलाफ क्रिमिनल कम्प्लेंट दर्ज कराई थी।

हालांकि इस मामले में कंगना की तरफ से जो प्रतिक्रिया दी गई है, वह एक तरह से चैलेंज कबुल करने वाला है। सोशल मीडिया में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि,'गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी, मजा आएगा।'

हालांकि कंगना की इस प्रतिक्रिया को लेकर कई लोग उनके खिलाफ भी हैं तो कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, दिसंबर 2020 में अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जुहू पुलिस (juju police) को आदेश दिया था कि वह जावेेद अख्तर द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ दायर की गई मानहानि की शिकायत की जांच करे।

इसके बाद जुहू पुलिस ने सोमवार को यानी 1 फरवरी इसी से संबंधित एक रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। जिसके बाद मजिस्ट्रेट आर.आर खान ने एक्ट्रेस के खिलाफ समन जारी कर उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च को होनी है।

इसी मामले में जावेद अख्तर के वकील जय कुमार भारद्वाज ने सोमवार को बताया कि, पिछले महीने मुंबई पुलिस की ओर से एक्ट्रेस का बयान दर्ज करने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुईं थी और न ही उनकी ओर से कोई जवाब आया।'

क्या था मामला?
बता दे कि, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (rangoli chandel) ने जावेद अख्तर पर सोशल मीडिया के जरिये यह आरोप लगाया था कि, जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें।

यही नहीं रंगोली ने यह भी लिखा था कि, महेश भट्ट (mahesh bhatt) ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फांसीवादी कहते हैं....चाचाजी आप दोनों क्या हो?"

इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना पर उनकी सार्वजनिक छवि को धूमिल करने और आपत्तिजनक आरोप लगाने को लेकर मानहानि का केस दायर कर दिया।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें