Advertisement

कनिका कपूर ने बताया वे कैसे हुईं कोरोना का शिकार , साथ ही जानिए एयरपोर्ट पा क्या हुआ था

कनिका ने लिखा, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू था। मैंने टेस्ट करवाया तो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला। इसके बाद से मैं और मेरा परिवार क्वारेंटाइन है। हम डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं।

कनिका कपूर ने बताया वे कैसे हुईं कोरोना का शिकार , साथ ही जानिए एयरपोर्ट पा क्या हुआ था
SHARES
पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है। हर दिन इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। VOVID19 की चपेट में बॉलीवुड की मशहूर गायिका कपूर भी आ गई हैं। 
बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है। इस बारे में कनिका ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी भी दी। 

कनिका ने लिखा, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू था। मैंने टेस्ट करवाया तो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला। इसके बाद से मैं और मेरा परिवार क्वारेंटाइन है। हम डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं। 

कनिका ने कहा, मैं जिनके टच में थी उनका भी टेस्ट करवाया जाएगा। 10 दिन पहले जब मैं भारत आई थी तो एअरपोर्ट पर मेरी जांच हुई थी, लेकिन मुझे परेशानी 4 दिन पहले से ही हुई। 

कनिका ने आगे कहा, अभी मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मुझे हल्का बुखार है और वैसा ही लग रहा है जैसा कि एक नॉर्मल फ्लू में होता है। अगर आपको भी इस तरह के लक्षण हों तो तुरंत चेक  कराएं। मैं सभी को कहना चाहती हूं कि आप आइसोलेशन में रहें। हमें डरने की जरूरत नहीं है। इस मामले में एक्सपर्ट्स, राज्य सरकार और केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स फॉलो करने चाहिए।

आपको बता दें कोरोना से बचने के लिए सरकार हरेक कदम उठा रही। ज्यादातर राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है। थिएटर, शॉपिंग मॉल, जिम, मंदिर और पार्क बंद कर दिए गए हैं, ताकि लोग एकत्र ना हों और कोरोना पर लगाम लगाई जा सके। अभी तक देश में कोरोना से ग्रसित 163 मामले सामने आ चुके हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें