सनी देओल के बेटे करण देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सहर बंबा लीड एक्ट्रेस हैं। सहर की भी यह डेब्यू फिल्म है।
‘पल पल दिल के पास’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म को मनाली की खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हम फर्स्ट डे फर्स्ट शो से दर्शकों का रिव्यू लेकर आए हैं। इस पल पल दिल के पास का पब्लिक रिव्यू देखने के बाद आप डिसाइड कर लेना की आपको फिल्म देखनी है या नहीं।