Advertisement

Guns Of Banaras Review: गोलियों के बीच छिपी है एक खूबसूरत लव स्टोरी

'ये दिल आशिकाना' के एक्टर करन नाथ (Karan Nath) की फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' (Guns of Banaras) आज रिलीज हो गई है। फिल्म का जैसा नाम है, फिल्म की कहानी भी उसी हिसाब से गढ़ी गई है।

Guns Of Banaras Review: गोलियों के बीच छिपी है एक खूबसूरत लव स्टोरी
SHARES

'ये दिल आशिकाना' के एक्टर करन नाथ (Karan Nath) की फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' (Guns of Banaras) आज रिलीज हो गई है। फिल्म का जैसा नाम है, फिल्म की कहानी भी उसी हिसाब से गढ़ी गई है। इस फिल्म में आपको भारी गोलीबारी और एक्शन के साथ एक दिल को खुश करने वाली खूबसूरत लव स्टोरी (Love Story) भी देखने को मिलेगी। 

गुड्डू शुक्ला (करन नाथ) अपने माता पिता और छोटी बहन के साथ बनारस शहर में एक छोटे से घर में रहता है। वह हेमा (नथालिया कौर) (Nathalia Kaur) के प्यार में दीवाना है। पर गुड्डू के पास कोई नौकरी नहीं है, वह अपने फैंड्स के साथ टाइम पास करता रहता है। जिसकी वजह से हेमा उसे लाइक नहीं करती। इस आबारपन की वजह से गुड्डू कोअपने पैरेंट्स से भी हमेशा ताना सुनने पड़ते हैं। पर एक दिन गुड्डू शराब के नशे में अपने पिता को बहुत उल्टा-पुल्टा बोल देता है। पिता (विनोद खन्ना)(Vinod Khanna) अपने बेटे गुड्डू को अपनी जमा पूंजी सौंप देते हैं। गुड्डू इन पैसों से एक बाईक खरीद लेता है, उसी बाइक के चलते उसे नौकरी भी मिल जाती है। पर एक दिन वही बाइक चोरी हो जाती है, जिसके बाद गुड्डू लगातार मुसीबतों में फंसता चला जाता है। नौबत यहां तक आ जाती है कि अब हेमा भी गुड्डू से अलग होने निकल जाती है। साथ ही परिवार भी गुंडों के निशाने पर आ जाता है। अब एक बाईक चोरी होने से इतना कुछ कैसे बदल जाता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

करन नाथ ने एक बनारस के लड़के के किरदार को बाखूबी पकड़ा है। उनके अंदर काफी टैलेंट है जोकि आपको फिल्म में देखने मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म के बाद उन्हें और भी फिल्में मिलेंगी। नथालिया कौर को अपनी एक्टिंग में सुधार करने की जरूरत है। विनोद खन्ना, शिल्पा शिरोदकर और जरीना वहीब अपनी एक्टिंग से आपको इम्प्रेस करेंगे। आपके जहन में सबसे ज्यादा पावरफुल इम्पेक्ट छोड़ेंगे अभिमन्यू सिंह। 

फिल्म की कमजोर कड़ियों की बात करें तो कहानी काफी प्रेडिक्टेबल है। साथ ही फिल्म में गाने ठूसे हुए से लगते हैं। डायरेक्टर सेखर सूरी (Sekhar Suri) को इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए थी। 

पर अगर आप एक्शन फिल्मों के साथ एक लव स्टोरी देखना पसंद करते हैं, तो 'गन्स ऑफ बनारस' आपको निराश नहीं करेगी। साथ ही यह फिल्म आपको साउथ फिल्मों की भी याद दिलाएगी। हम इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार देते हैं।   


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें