Advertisement

Exclusive: करीना कपूर करना चाहती हैं ‘मर्दानी’ जैसी मार-धाड़ वाली फिल्में

इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछे जाने पर कि क्या करीना कभी ‘नाम शबाना’ और ‘मर्दानी’ जैसी एक्शन से भरी फिल्मों में नजर आएंगी? इसके जवाब में करीना ने कहा, मैं इस तरह की फिल्में करना पसंद करूंगी। साथ ही मैं थ्रिलर भी करना चाहती हूं।

Exclusive: करीना कपूर करना चाहती हैं ‘मर्दानी’ जैसी मार-धाड़ वाली फिल्में
SHARES

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने ‘चमेली’, ‘जब वी मेट’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों अपनी बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है। पर जब उनकी शादी हुई, तो कयास लगाए जा रहे थे, कि अब करीना का फिल्मी करियर डूब जाएगा। पर उन्होंने इस सोच को पलटकर रख दिया, उल्टा शादी और बच्चा होने के बाद वे और अधिक फिल्मों में अक्टिव हो गईं और जिस तरह की वे फिल्में चूज कर रही हैं दर्शक भी उनसे काफी खुश हैं। पर अभी तक करीना ने एक्शन फिल्में नहीं की हैं, जिसका उनके फैंस को इंतजार है।

इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछे जाने पर कि क्या करीना कभी ‘नाम शबाना’ और ‘मर्दानी’ जैसी एक्शन से भरी फिल्मों में नजर आएंगी? इसके जवाब में करीना ने कहा, मैं इस तरह की फिल्में करना पसंद करूंगी। साथ ही मैं थ्रिलर भी करना चाहती हूं। ‘तलाश’ फिल्म के बाद मैंने थ्रिलर जॉनर की फिल्में कभी नहीं की हैं, तो मुझे इंतजार है कि इस तरह की फिल्में मेरे पास आएं और मैं करूं।

आगे पूछे जाने पर कि क्या कभी करीना अपने पति सैफ अली खान की तरह वेब सीरीज में नजर आएंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा,  सैफ ने जो ‘सैक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज किया, वह बहुत ही बेहतरीन है। इसके बाद एक ट्रेंड भी शुरु हुआ है, ज्यादा से ज्यादा वेब सीरीज बनने लगी। उन्होंने इंडिया को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर इंट्रोड्यूज किया है। मैं खुद के लिए देखती हूं, अभी तक तो कोई प्लान नहीं है। यह मेरी लाइफ का बड़ा निर्णय होगा।

करीना कपूर ‘गुड न्यूज’ के अलावा आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्डा’ और करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आने वाली हैं। ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म आईवीएफ के मुद्दे पर बनी है। राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें