Advertisement

COVID-19: कार्तिक आर्यन ने पीएम - केयर फंड में 1 करोड़ किए दान

कार्तिक ने पीएम मोदी के ट्वीट को आज रिप्लाई करते हुए कहा " में इस नेक कार्य के लिए 1 करोड़ रूपये दान करने का वचन देता हूं। वे आगे कहते है , में आज जिस मुकाम पर हु वह भारत के लोगो के प्यार और सपोर्ट की कारण हूं।

COVID-19: कार्तिक आर्यन ने पीएम - केयर फंड में 1 करोड़ किए दान
SHARES

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप्ताह के अंत में पीएम् केयर फंड में डोनेशन करने के लिए लोगो से अपील की थी , यह फंड आपातकालीन समय में लोगो की भलाई एव उपचार में उपयोग होने वाला है। अच्छे कार्य को समर्थन देते हुए अभिनेता कार्तिक आर्यन ने  पीएम्  केयर फंड में  1 करोड़ रूपये की धन राशि को डोनेट करने का ऐलान किया है। 

कार्तिक ने पीएम मोदी के ट्वीट को आज रिप्लाई करते हुए कहा " में इस नेक कार्य के लिए 1 करोड़ रूपये दान करने का वचन देता हूं। वे आगे कहते है , में आज जिस मुकाम पर हु वह भारत के लोगो के प्यार और सपोर्ट की कारण हूं। लोगो के जनसमर्थन ने ही मुझे एक सुपरस्टार बनाया है। इस समय हमें एक राष्ट्र के रूप में एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है। मैं जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी मैंने कमाया है, वह केवल भारत के लोगों की वजह से है; और हमारे लिए सन्मान की बात है और में पीएम-केयर फंड को १  करोड़ रूपये डोनेट करता हु । मैं अपने सभी साथी भारतीयों से भी हर सम्भव मदद करने की अपील करता हूं। 

इस  महत्वपूर्ण समय में हमारे पीएम का समर्थन करने के लिए कई बड़ी हस्तियां आगे आयी हैं। रजनीकांत से लेकर अक्षय कुमार तक, देश भर के बड़े नाम और सेलिब्रिटी अपना कतर्व्य निभा रहे हैं, इस लिस्ट में  कार्तिक आर्यन का भी नाम जुड़ गया है। कार्तिक जैसे युवा अभिनेता का यह बड़ा कदम कोविड - 19 से मुकाबला करने के लिए और लोगो को जागरूक करेगा ।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें