Advertisement

स्पेशलः सोशल मुद्दों को उठाने वाली कम बजट की ये फिल्में रहीं हिट!

2017 बॉलीवुड जगत के लिए काफी उथल पुथल भरा रहा, लंबे अरसे से कामयाबी के झंडे गाड़ने वाले एक्टर सलमान खान को साल के शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफस पर औधे मुंह गिरी। वहीं इस साल में ज्यादातर ऐसी फिल्में भी देखने को मिली जिनका नाही कोई भारी बजट था और नाही कोई बड़ा स्टार। बावजूद इसके ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।

स्पेशलः सोशल मुद्दों को उठाने वाली कम बजट की ये फिल्में रहीं हिट!
SHARES

साल 2017 बॉलीवुड जगत के लिए काफी उथल पुथल भरा रहा है। लंबे अरसे से कामयाबी के झंडे गाड़ने वाले एक्टर सलमान खान को 2017 ने शुरुआत में ही ठिकाने लगा दिया था। उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफस पर औधे मुंह गिरी थी, तो वहीं साल के आखिर में ‘टाइगर जिंदा है’ ने उन्हें जिंदा रखा। 

पर 2017 में ज्यादातर ऐसी फिल्में भी देखने को मिली जिनका नाही कोई भारी बजट था और नाही कोई बड़ा स्टार। बावजूद इसके ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। इन फिल्मों ने समाज से जुड़े छोटे-मोटे मुद्दों को सही क्रम में पिरोया और यह आयडिया बोले तो वॉट इन आयडिया सरजी, वाला उभरकर सामने आया।


हिंदी मीडियम

फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ बड़े बड़े अंग्रेजी स्कूलों पर करारा तमाचा है। इस फिल्म में इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर प्रमुख भूमिका में है। साथ ही बेहतरीन अभिनय कॉमेडी के लिए फेमस एक्टर दीपक डोबरियाल ने भी फिल्म में दमखम दिखाया। फिल्म 19 मई 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी हैं। फिल्म आज की शिक्षा प्रणाली पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक आम आदमी अपनी बच्ची को एक अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए धक्के खाता है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और सिनेमाघरों में हिट रही है।


लिपिस्टिक अंडर माय बुर्खा

‘लिपिस्टिक अंडर माय बुर्खा’ फिल्म ने दिखाया कि भले ही हम कहने को 21वीं सदी में जी रहे हैं, पर समाज में महिलाओं की हालत वैसी है। महिला महिला ही है, उसे उसी तरह से तौला और परखा जाता है। महिलाओं को अपनी मर्जी मुताबिक जीने का हक नहीं है। और अगर कोई महिला ऐसा करती है, तो समाज और उसके घर वाले ही उसे दबाने को तैयार हो जाते हैं।

फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था, फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी कड़ी टक्कर लेनी पड़ी। पर एकता कपूर जैसी प्रोड्यूशर किसी काम में मन से लग जाए तो उसे तो पूरा होना ही होता है। यह फिल्म 21 जुलाई 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा और दर्शकों ने बड़ा प्यार बरता। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के अलावा रत्ना पाठक, अहाना कुमरा और प्लबिता बोरठाकुर प्रमुख भूमिका में थीं।

 

टॉयलेटः एक प्रेम कथा

अक्षय कुमार के लिए तो हर साल जोश से भरा रहता है, वे साल में 3—4 फिल्मों में काम करते हैं और सभी फिल्में हिट भी रहती है। साल के शुरुआत में अक्षय की ‘जॉली एलएलबी-2’ रलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद समाजिक मुद्दे पर अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म गांव की पृष्ठभूमि पर टॉयलेट की समस्या पर बनी थी। इस फिल्म को देखने के बाद से खुले में शौच के आंकड़े भी कम होने लगे हैं। इस फिल्म की तारीफ माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने भी की है।

 

शुभ मंगल सावधान

फिल्म ‘विकी डोनर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना की इस साल वैसे तो दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों हिट रहीं। वहीं ‘शुभ मंगल सावधान’ ऐसे मुद्द से जुड़ी फिल्म थी जिस विषय पर लोग जान दे देंगे लेकिन बात नहीं करेंगे।  दरअसल फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है कि समाज में कुछ लोग होते हैं जिनका प्राइवेट पार्ट छोटा होता है या सेक्स से संबंधित अन्य समस्याएं होती है। जिसे समाज को भी समझना चाहिए और खुद को भी। इस फिल्म को खूब सराहना मिली और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिल्म 1 सितंबर 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान के अलावा भूमि पेडनेकर भी प्रमुख भूमिका में थीं।

 

न्यूटन 

यह साल एक्टर राजकुमार राव के लिए काफी लकी साबित हुआ। इस साल ही राजकुमार को फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला साथ ही उनकी फिल्म को ऑस्कर के लिए भी इंडिया की तरफ से नॉमिनेट किया गया। ‘न्यूटन’ की कहानी झारखंड की चुनावी पृष्ठभूमि पर है। जहां इस कम बजट की फिल्म में राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है, तो वहीं पंकज त्रिपाठी ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को मोहित किया है। यह फिल्म 22 सितंबर 2017 को रिलीज हुई थी।


सीक्रेट सुपरस्टार

आमिर खान की फिल्में भी अक्सर समाजिक मुद्दों को उठाती हैं और समाज को एक मेसेज देती हैं। इस साल 19 अक्टूबर यानी दिवाली के मौके पर उनकी फिल्म सीक्रेट ‘सुपरस्टार रिलीज’ हुई। इस फिल्म में सीक्रेट सुपरस्टार का किरदार जायरा वसीम ने निभाया था। जायरा ने फिल्म दंगल में फोगाट बहनों के बचपन का किरदार निभाया था। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की बात करें तो इसमें एक हाईस्कूल में पढ़ने वाली लड़की का सपना सिंगर बनने का होता है। पर उसके रोड़े में समाज और खुद पिता आता है। इसके बावजूद लड़की अपने सपने से कम्प्रोमाइज नहीं करती। आमिर खान ने इस फिल्म में शक्ति कुमार का किरदार निभाया जो थोड़ा फनी और अटपटा म्यूजिक डायरेक्टर है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें