Advertisement

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के लिए विदेश में बनाए गए 2 लाख टन वजनी जहाज


‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के लिए विदेश में बनाए गए 2 लाख टन वजनी जहाज
SHARES

आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस ट्रेलर में दो बड़े बड़े जहाज दिखाए गए जिसपर जबर्दस्त एक्शन सीन्स फिल्माए गए।  ट्रेलर के बाद अब फिल्म मेकिंग से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं। प्रोडक्शन टीम ने यूट्यूब पर माल्टा में जहाज के बनने से लेकर उस पर शूटिंग शुरू करने तक मेकिंग वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में डायरेक्टर विजयकृष्ण आचार्य, आमिर और अमिताभ शिप की मेकिंग से जुड़ी बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं। चैप्टर वन बिल्डिंग द शिप्स: माल्टा और इंडिया के आर्ट डायरेक्टर्स, इंजीनियर्स और वर्कर्स की मदद से 2 लाख टन वजन के जहाज तैयार किए गए।

माल्टा के एमएफएस स्टूडियो में बनने के बाद दोनों जहाजों को 1 किमी दूर शूटिंग प्लेस पर रखा गया था। शिप बिल्डिंग के मास्टर थॉमस एंड्रूस ने शिप तैयार किए। इन शिप को जोड़ने में 30 लाख कीलों का प्रयोग हुआ। शूटिंग से पहले इन दोनों ही जहाजों को स्टूडियो में बने वॉटर टैंक में तैराया गया। इस वॉटर टैंक को भरने में 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा।


200 करोड़ी बजट वाली ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। खबरों की माने तो फिल्म के लिए 18 वीं सदी के भारत का भी सेट बनाया गया था। फिल्म की शूटिंग माल्‍टा समेत बैंकॉक, जोधपुर और गोवा के अलग अलग लोकेशन पर की गई है।

वियज कृष्ण आचार्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर और अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें