Advertisement

#Metoo: 'अब नहीं होगा बर्दास्त'


#Metoo: 'अब नहीं होगा बर्दास्त'
SHARES

#Metoo में बॉलीवुड के बड़े बड़े नाम सामने आने के बाद अब फिल्म यूनियन ने भी कड़ा कदम उठाना शुरू कर दिया है। बुधवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इण्डिया सिने एम्प्लाइज (FWICE ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब हैरेसमेंट को फेडरेशन बर्दाश्त नही करेगी। साथ ही पीड़ितों की लड़ाई अब खुद फेडरेशन लड़ेगी।


फेडरेशन के मुख्य सलाहकार और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में जो भी हैरेसमेंट का केस आएगा फेडरेशन के तरफ से हैरेसमेंट करने वाले को नोटिस दी जाएगी, और उसे कुछ समय दिया जायेगा अपनी सफाई फेडरेशन के सामने रखे। अगर इसके बाद भी उसका जबाब नही आता है तो फेडरेशन पीड़ित की हर तरह से मदद करेगी, चाहे पुलिस का मामला हो या फिर कोर्ट का मामला हो। 

पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर कि सिंटा के नोटिस का अभी तक किसी की तरफ से आया है? पंडित ने कहा कि सिंटा की तरफ से कई लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन जबाब अभी तक नही आया है। हम कुछ दिन अभी और इंतजार करेंगे।

पंडित ने आगे कहा कि, इतना ही नही आरोप सिद्ध होने के बाद अगर हैरेसमेंट करने वाला किसी फिल्म का हिस्सा बनता है तो फेडरेशन का एक भी मेम्बर उस फिल्म या प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं बनेगा।

आपको बता दें कि #Metoo अभियान के तहत कई बड़े बड़े हीरों के नाम सामने आ चुके हैं इनमे से तो कुछ ने माफ़ी भी मांग ली है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें