Advertisement

#MeToo: अलोक नाथ की याचिका कोर्ट ने की खारिज


#MeToo: अलोक नाथ की याचिका कोर्ट ने की खारिज
SHARES

#MeToo मूवमेंट में फंसे संस्कारी बाबूजी यानी अभिनेता आलोक नाथ को कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने आलोकनाथ की तरफ से की गयी उस मांग को ठुकरा दिया है जिसमे कहा गया था कि विनता नंदा द्वारा सोशल मीडिया में लिखी गई पोस्ट पर रोक लगा दिया जाए। आपको बता दें कि विनता नंदा ने ही सबसे पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए अलोक नाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि यह याचिका आलोक नाथ की पत्नी आशु की तरफ से कोर्ट में दायर की गयी थी।

मुंबई की दिंडोशी कोर्ट ने इस मामले में हुई सुनवाई पर कहा कि सोशल मीडिया में पोस्ट करना अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का हिस्सा है। कोर्ट ने कहा कि विंता को किसी भी प्लेटफॉर्म में बोलने का अधिकार है। वह टीवी, सोशल मीडिया, प्रिंट या दूसरे किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपना बयान दे सकती हैं। 

अपने फेसबुक पोस्ट में विनता ने बताया था उनके साथ 19 साल पहले आलोकनाथ ने रेप किया था। इसके बाद आलोकनाथ ने विनता नंदा के खिलाफ कोर्ट में मानहानि की याचिका भी दायर की गई थी

विनता नंदा के अलावा अभिनेत्री संध्या मृदुल, हिमानी शिवपुरी, दीपिका आमीन, अमायरा दस्तूर, नवनीत निशान, सिंगर सोना महापत्रा सहित आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी आलोक नाथ पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।

पढ़ें: #Metoo: मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस सोनल ने कास्टिंग डायरेक्टर के ऊपर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें