Advertisement

तनुश्री के बाद पूजा भट्ट ने उठाई सैक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज, सुनाई आपबीती

पूजा भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं। जल्द ही महेश एकबार फिर पूजा भट्ट को अपनी ही फिल्म ‘सड़क’ के सीक्वल ‘सड़क 2’ में डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं।

तनुश्री के बाद पूजा भट्ट ने उठाई सैक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज, सुनाई आपबीती
SHARES

‘आशिक बनाया आपने’ फेम तनुश्री दत्ता ने जबसे नाना पाटेकर पर सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। तबसे मानों बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका सा मच गया है। कोई तनुश्री का सपोर्ट कर रहा है तो कोई कुछ भी बोलने से जी लुका रहा है। इसी बीच अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रहीं पूजा भट्ट ने तनुश्री का समर्थन करते हुए अपने साथ घटी सैक्शुअल हैरेसमेंट की घटना का जिक्र किया है।

पूजा भट्ट एक बार फिर बड़े पर्दे पर 'सड़क 2' फिल्म से वापसी करने वाली हैं। वे बड़े पर्दे पर फिरसे नजर आएं उससे पहले उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जो हैरान करने वाला है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया है कि वे भी सैक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर उनके एक दोस्त ने उनकी छाती पर हाथ डालने की कोशिश की थी।

तनुश्री और नाना पाटेकर मामले में पूजा ने कहा, इस मामले में दो बातें हैं। पहली ये कि नाना पाटेकर के साथ जो लोग कई सालों से काम कर रहे हैं, उनका कहना है कि नाना बिल्कुल उदार शख्स हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि तनुश्री को बोलने की पूरी आजादी मिलनी चाहिए। तनुश्री की आवाज दबाई नहीं जाना चाहिए। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। लेकिन सवाल यहीं खड़ा होता है कि आखिर जांच करेगा कौन? इम्पा (Indian motion picture producers association) जैसे संगठन तो वर्कर्स के लिए खड़े ही नहीं होते।

पूजा ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा, मैं एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी। वह मुझे मारता था। मैंने जब यह बात लोगों से शेयर की तो लोगों ने मुझपर हूी सवाल उठा दिया। वही हमारे देश में 90 फीसदी महिलाएं घर में ही सुरक्षित नहीं हैं और उनके साथ अपने ही घर में शोषण होता है। ऐसे में वो बस सहती रहती हैं और अपनी आवाज नहीं उठा पाती हैं। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।

पूजा भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं। जल्द ही महेश एकबार फिर पूजा भट्ट को अपनी ही फिल्म ‘सड़क’ के सीक्वल ‘सड़क 2’ में डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं। 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें