Advertisement

Saaho Movie Review: प्रभास-श्रद्धा की ‘साहो’ को सह पाना मुश्किल!

‘साहो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में एक से बढ़कर एक मझे हुए कलाकार, जबर्दस्त एक्शन, खूबसूरत लोकेशन्स तो हैं, पर जिस कहानी की वजह से फिल्म लोगों के दिलों में बसती है, वह उलझी नजर आई।

Saaho Movie Review: प्रभास-श्रद्धा की ‘साहो’ को सह पाना मुश्किल!
SHARES

प्रभास के जीवन में ‘बाहुबली’ फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म ने प्रभास को इंटरनेशनल पहचान दी और फैंन फॉलोविंग में भी जमकर इजाफा हुआ। इसके बाद उनकी फिल्म ‘साहो’ का अनाउंसमेंट हुआ और फैंस ने उनकी इस फिल्म से जमकर उम्मीदें जोड़ी। पर ‘साहो’ उन उम्मीदों के थोड़ा भी करीब पहुंचती नजर नहीं आई। जी हां ‘साहो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में एक से बढ़कर एक मझे हुए कलाकार, जबर्दस्त एक्शन, खूबसूरत लोकेशन्स तो हैं, पर जिस कहानी की वजह से फिल्म लोगों के दिलों में बसती है, वह उलझी नजर आई। साथ ही कुछ कुछ सीन्स तो ऐसे लगेंगे जैसे कोई नजर का धोका है। एक्टर्स की इतनी बड़ी टोली है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ यही समझने में निकल गया कि कौन क्या है। साथ ही फिल्म काफी बड़ी होने की वजह से भी बोर करती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘साहो’ को सह पाना मुश्किल होगा।

‘साहो’ फिल्म की कहानी दो हजार करोड़ की चोरी, पिता की मौत का बदला और उसके बाद ब्लैक बॉक्स का चक्कर के इर्द गिर्द घूमती है। चोरी, और विलेन्स की सीनाजोरी के बीच सबको याद आती है अंडरकवर पुलिस अफसर प्रभास की। प्रभास की एंट्री के साथ ही एक्शन का तूफान आ जाता है। लेकिन 'साहो' में जैसे ही श्रद्धा कपूर की एंट्री होती है, रफ्तार पर लगाम लग जाती है। एक्शन की इस डोज के बीच रोमांस का छौंक खटकने लगता है।

प्रभास अपने किरदार में ठीक ठाक नजर आए हैं। पर कहीं कहीं आपको ऐसा भी लगेगा कि ‘बाहुबली’ के जोन से प्रभास अभी भी बाहर नहीं निकले हैं। श्रद्धा कपूर की एक्टिंग में पहले से थोड़ा निखार नजर आया। फिल्म में सबसे बड़े विलेन का किरदार चंकी पांडे ने निभाया है, उनकी एक्टिंग उम्दा रही।

फिल्म डायरेक्टर सुजीत एक कमजोर कहानी के साथ ‘बाहुबली’ की तरह एक बड़ी फिल्म बनाने में निकले थे, जिसमें उन्हें असफलता हाथ लगी है। कहानी के साथ ही उनका डायरेक्शन भी कई जगह पर कमजोर नजर आया।

इंडियन फिल्मों में म्यूजिक, गानों का एक अहम रोल होता हैं। पर इस मामले में भी यह फिल्म कमजोर रही है। लोकेशन्स तो खूबसूरत रहे, पर गाने फिल्म के मुताबिक कहीं भी फिट बैठते नजर नहीं आए। साथ ही कोई भी ऐसा गाना नहीं है जो आपकी जबान पर बैठ पाए।   

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें