Advertisement

जॉन अब्राहम के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अधर में लटका ‘परमाणु’ का भविष्य

‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ एक्टर जॉन अब्राहम के खिलाफ क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। मेकर्स के बीच बढ़ रहे विवाद के चलते फिल्म का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

जॉन अब्राहम के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अधर में लटका ‘परमाणु’ का भविष्य
SHARES

फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ के मेकर्स के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रह है। फिल्म के एक्टर जॉन अब्राहम के खिलाफ क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है।

जॉन और उनकी प्रोडक्शन कंपनी जे ए एंटरटेनमेंट  के खिलाफ क्रिआर्च एंटरटेनमेंट की प्रमुख प्रेरणा अरोड़ा ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। क्रिआर्ज ने जे ए एंटरटेनमेंट के खिलाफ धोखा देने, फ्रॉड करने और कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने को लेकर हपले ही शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन में जॉन अब्राहम और उनकी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जॉन ने क्रिआर्ज पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी द्वारा पेमेंट या नॉन पेमेंट में देरी की गई थी जिसकी वजह से पोस्ट प्रोडक्शन के काम में देरी हुई थी। जबकि हमारे द्वारा शूटिंग पिछले साल तय समय में पूरी कर ली गई थी। वहीं प्रेरणा ने आरोप लगाया कि जॉन ने सही समय पर शूटिंग पूरी नहीं की।

जॉन अब्राहम अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ जल्द ही लेकर आने वाले थे पर क्रिआर्ज और जे ए एंटरटेनमेंट के बीच हुए झगड़े से लगता है, कि इस फिल्म का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। क्योंकि क्रिआर्ज द्वारा जॉन अब्राहम के खिलाफ एफआईआर कराए जाने के बाद मामला और ज्यादा गंभीर हो गया है।

अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ जॉन अब्राहम के अपोजिट डायना पेंटी नजर आएंगी। फिल्म 4 मई को रिलीज हो सकती है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें