Advertisement

दाऊद इब्राहिम और मुंबई माफिया पर बेस्ड रामू ला रहे हैं ‘डी कंपनी’

हाल ही में खबरें आई थी कि राम गोपाल, संजय दत्त की बायोपिक भी बनाना चाहते हैं। उनका मानना था कि राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘संजू’ में कुछ तथ्यों को अलग ढंग से दिखाया गया है, जिसे वे सही रूप में दिखाना चाहते हैं।

दाऊद इब्राहिम और मुंबई माफिया पर बेस्ड रामू ला रहे हैं ‘डी कंपनी’
SHARES

राम गोपाल वर्मा  डार्क फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब राम गोपाल ‘डी कंपनी’ नामक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इसमें 80 के दशक में मुंबई में गुंडों का किस तरह से राज चलता था, वह दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज के लिए रामू ने फिल्म मेकर मधु मंतेना के साथ हाथ मिलाया है।

वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने और मधु मंतेना ने ‘डी कंपनी’ वेब सीरीज के लिए हाथ मिलाया है, जोकि मुंबई का एक इतिहास है। 80 के दशक की शुरुआत में दाऊद इब्राहिम के उदय और ‘डी कंपनी’ की शुरुआत से शुरू होने वाली कहानी, 93 के बाद शुरू हुए जबरदस्त गिरोह युद्धों के साथ खत्म होगी।

राम गोपाल वर्मा ने कहा है, मैंने यह डेटा 20 साल पहले ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ फिल्मों के बनने से पहले जुटाया था। जो भी मेरे पास मटेरियल है उसके साथ न्याय सिर्फ ’डी कंपनी’ वेब सीरीज ही कर सकती है।

हाल ही में खबरें आई थी कि राम गोपाल, संजय दत्त की बायोपिक भी बनाना चाहते हैं। उनका मानना था कि राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘संजू’ में कुछ तथ्यों को अलग ढंग से दिखाया गया है, जिसे वे सही रूप में दिखाना चाहते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें