Advertisement

बदल गया राहुल गांधी की बायोपिक का नाम, अब है ‘रा गा - द फॉलेन स्टार’

राहुल गांधी पर बायोपिक ‘माय नेम इज रा गा’ बनाने वाले डायरेक्टर रूपेश पॉल ने चुनाव परिणाम आने के पश्चात फिल्म का शीर्षक बदलकर ‘रा गा - द फॉलेन स्टार’ कर दिया है।

बदल गया राहुल गांधी की बायोपिक का नाम, अब है ‘रा गा - द फॉलेन स्टार’
SHARES

राहुल गांधी पर बायोपिक ‘माय नेम इज रा गा’ बनाने वाले डायरेक्टर रूपेश पॉल ने चुनाव परिणाम आने के पश्चात फिल्म का शीर्षक बदलकर ‘रा गा - द फॉलेन स्टार’ कर दिया है। यह फिल्म पहले ही रिलीज की जाने वाली थी,  किंतु, चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किये जाने के कारण रिलीज डेट टालनी पड़ी थी।

चुनाव में मिली राहुल गांधी और कांग्रेस को करारी हार के के कारण पटकथा में आवश्यक परिवर्तन करते हुए कुछ और दृश्यों का समावेश किया जा रहा है। डायरेक्टर रूपेश कहते हैं, सितारे टूटते हैं, मगर, उससे उनकी चमक कम नहीं होती। सभी जानते हैं कि राहुल ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनके पास मुद्दा है, माद्दा है असंगत चीजों से लड़ने का। इस हार को हम कांग्रेस की पुनर्संरचना के रूप में देखते हैं, जो आगे पार्टी को सुसंगठित करेगी और लड़नेवाली टीम बनाकर मजबूत करेगी।

फिल्मी स्वरूप को लेकर रूपेश कहते हैं कि राहुल गांधी का चरित्र एक भद्र और परिपक्व राजनेता के रूप में उभरा है, जो राष्ट्र का नेतृत्व कर सकता है, भले ही वह विपक्ष में क्यों न रहे। नए जोड़े जा रहे दृश्यों को लेकर शूटिंग का अंतिम शेड्यूल अतिशीघ्र आरंभ होगा। फिल्म को सामयिक बनाने हेतु निर्माता ने कई बदलाव किए हैं, चरित्र ही नहीं, कलाकारों को भी बदला है, यहां तक कि लीड रोल भी अब दूसरा एक्टर करेगा।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें