Advertisement

सैफ अली खान ने 'तानाजी' पर लगाए इतिहास से छेड़छाड़ करने के आरोप

दर्शकों को अजय देवगन और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दोनों की एक्टिंग 'तानाजी' में काफी पसंद आई है। पर हाल ही में सैफ ने इस फिल्म पर आरोप लगाए हैं कि इतिहास को फिल्म में बदलकर दिखाया गया है।

सैफ अली खान ने 'तानाजी' पर लगाए इतिहास से छेड़छाड़ करने के आरोप
SHARES

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। फिल्म में अजय देवगन ने जहां सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदरान निभाया है, वहीं सैफ अली खान ने फिल्म में विलेन उदयभान का किरदार निभाया है। दर्शकों को अजय देवगन और सैफ अली खान दोनों की एक्टिंग काफी पसंद आ रही हैं। पर हाल ही में सैफ ने इस फिल्म पर आरोप लगाए हैं कि इतिहास को फिल्म में बदलकर दिखाया गया है। 

पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि मेरा मानना है कि इंडिया की अवधारणा अंग्रेजों ने दी। शायद इससे पहले नहीं थी। यही सच्चाई है। इसके अलावा सैफ ने कहा, तानाजी' में जो दिखाया गया है, वह इतिहास का हिस्सा नहीं है। ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ गलत है। मेरा रोल काफी दिलचस्प था। कुछ वजहों से मैं स्टैंड नहीं ले पाया। हो सकता है कि अगली बार मैं ऐसा न करूं। इतिहास क्या है, मुझे बखूबी पता है। फिल्म की व्यावसायिक सफलता के लिए इतिहास की गलत व्याख्या की गई।

आपको बता दें 'तानाजी' फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की जीवन पर बेस्ड है। फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन ने कहा था कि फिल्म को थोड़ा इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए फिल्म में थोड़ा ड्रामा भी डाला गया है, ताकि दर्शकों को बोर ना हो।

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड 'तानाजी' 10 जनवरी को रिलीज हुई है और अभी भी सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाए हुई है। फिल्म में अजय और सैफ के अलावा काजोल और शरद केलकर भी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म को टीसीरीज प्रमुख भूषण कुमार और अजय देवगन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें