दुनिया भर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, इसी कड़ी में भारत में भी कोरोना कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। खासकर भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला शहर मुंबई भी इसकी चपेट में है। मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ी है। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर चुके हैं। इस कड़ी में सलमान खान काफी आगे हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर एक गाना भी बनाया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है।
इस गाने के बोल सलमान और हुसैन ने लिखे हैं। जबकि इसे साजिद वाजिद की जोड़ी ने कंपोज किया है। वहीं इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है। गाने के बोल हैं 'प्यार करोना, एहतियात करो ना।'
Finally hamara YouTube channel shuru ho gaya hai, jaiye aur mera naya gaana dekhen aur enjoy karein. #PyaarKaronahttps://t.co/ihrH8607yB@SajidMusicKhan @wajidkhan7 @adityadevmusic @hussainthelal @abhiraj21288 #SaajanSingh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 20, 2020
#StayHome #Lockdown #NewMusic #IndiaFightsCorona
इस गाने का टीजर बजरंगी भाईजान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ये गाना रिलीज कब हो रहा है। सलमान खान ने अपने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल मेरे यूट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आप इसे हैंडल कर पाएंगे।'
सलमान का ये गाना कल यानी कि 20 अप्रैल 2020 को रिलीज होने जा रहा है।