Advertisement

अस्पताल से घर पहुंचे संजय दत्त

8 अगस्त, शनिवार की रात को खबर आई थी कि संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद अब खबर आई है कि संजय को अस्पताल से छुट्टी दे गई है।

अस्पताल से घर पहुंचे संजय दत्त
SHARES

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और वे अपने घर पहुंच गए हैं। वे मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती थे। दरअसल उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

8 अगस्त, शनिवार की रात को खबर आई थी कि संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद अब खबर आई है कि संजय को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। संदेह जताया जा रहा था कि संजय दत्त को कही कोरोना तो नहीं हो गया है पर खुद संजू बाबा ने ट्वीट कर दिया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को आश्वासन दिया था कि वे एक-दो दिन में अस्पताल से घर वापस लौट आएंगे।

हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनका परिवार हॉस्पिटल से घर लौटा है। उन्हें भी कोरोना का संक्रमण था। बच्चन परिवार मुंबई के नानावटी अस्पताल में चला था। इसीलिए जब पता चला कि संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो लोगों ने COVID-19 होने की शंका जताना शुरु कर दी थी। पर अब वे सुरक्षित घर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: मीडिया की शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिया चक्रवर्ती

संजय जल्द ही महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर्स रिलीज हुए हैं। यह फिल्म 28 अगस्त, 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन कोरोनामुक्त

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें