Advertisement

'पद्मावत' का पहला पोस्टर हिंदी में, विरोध जारी


'पद्मावत' का पहला पोस्टर हिंदी में, विरोध जारी
SHARES

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' को लेकर आए दिन चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। रिलीज़ किए गए इस पोस्टर पर हिंदी में 'पद्मावत' लिखा है। पहले इस फिल्म का नाम 'पद्मावती' रखा गया था, लेकिन देश भर में हो रहे विवादों के कारण सेंसर बोर्ड ने फिल्ममेकर्स को कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए थे, जिनमें से फिल्म का नाम बदलना भी एक सुझाव था। फिल्म मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के सुझावों को मानते हुए फिल्म के नाम के साथ-साथ कुछ दृश्यों में भी कांट-छांट किया है। बावजूद इसके करणी सेना लगातार फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है। जिसके चलते पुलिस को करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना पडा है।

'पद्मावत' 25 जनवरी को सिनेमाघरों मेंल रिलीज को तैयार है। बता दें कि पहले यह फिल्म 'पद्मावत' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लंबे समय तक चले विवाद के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। 

संजय लीला भेसाली द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें