Advertisement

लाइफ की 'हिचकी' - शाहरुख थे दर्द के मारे, कैटरीना को डांस में मिला था जीरो!

रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'हिचकी' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान और कैटरीना कैफ से जब उनकी हिचकी के बारे में पूछा तो जवाब चौकाने वाले थे।

लाइफ की 'हिचकी' - शाहरुख थे दर्द के मारे, कैटरीना को डांस में मिला था जीरो!
SHARES

रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही रानी इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस से उनकी हिचकी (अवरोध) के बारे में जानना शुरु कर दिया है। पहले शाहरुख खान और बाद में कैटरीना कैफ ने अपनी हिचकी सबके सामने शेयर की है।
शाहरुख खान ने बताया कि 15 साल की उम्र में उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गईं और 24 साल की उम्र में पिता। यह मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी हिचकी थी। मेरे पेरेंट्स अचानक चले गए। मैं उस वक्त समझ नहीं पा रहा था कि मुझे अब क्या करना है या क्या करना चाहिए। एक रात मैं मजार पर गया। मैं वहां जाया करता था। जो दिल में इमोशन्स हों, वो बाहर निकालना जरूरी है। इसके बाद मैंने एक्टिंग करने का डिसीजन लिया। एक्टिंग के जरिए मैं अपना दुख, अपनी खुशी सब बयां कर सकता था।

 मैं अपनी फैमिली से अक्सर कहता हूं कि एक दिन मैं उठूंगा और सारे इमोशन्स खुद से बाहर निकाल चुका होऊंगा। तब मैं एक्टिंग करना बंद कर दूंगा, क्योंकि सारे इमोशन्स निकल चुके होंगे। हालांकि किसी हिचकी से कुछ चला जाए, तो खुदा ऐसे जरिए भी बना देता है जो उस हिचकी को कम कर सके।
वहीं कैटरीना कैफ से जब रानी ने उनकी हिचकी पूछी तो उनका जवाब काफी चौका देने वाला था। ‘चिकनी चमेली’, ‘काला चश्मा’ से लेकर ‘स्वैग से स्वागत’ में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बना चुकी कैटरीना कैफ डांस में जीरो थीं और यह बात उन्होंने खुद कबूली है। डांस ना आना कैटरीना की सबसे बड़ी हिचकी थी।  कैटरीना ने कहा, मुझे याद है मैं वेंकटेश के साथ तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही थी। कोरियोग्राफर, राजू सुंदरम, मेरे डांसिग स्किल्स की कमी की वजह से बहुत चिढ़ हुए थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। बाद में, 2009 में फिल्म वांटेड पर काम करते समय, मैंने उन्हें सलमान खान से कहते हुए सुना था कि एक डांसर के रूप में मैं जीरो थीय़ मुझे यह सुनकर काफी हैरानी हुई थी।  इसके बाद मैंने डबल मेहनत की। कथक गुरु, वीरू कृष्णन के साथ लगभग सुबह के 7 बजे से 1 बजे तक हर रोज छोटी सी जगह पर ट्रेनिंग ली। साथ ही कोरियोग्राफर बोस्को सीसर से भी अपनी हिचकी पर काबू पाने के लिए उनसे डांस सीखा।

'हिचकी' के ये वीडियो यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जिसे बात करते वक्त हिचकी आ जाती है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें