Advertisement

‘पद्मावती’मुद्दे पर अमिताभ बच्चन और पीएम चुप क्यों? - शत्रुघ्न सिन्हा


‘पद्मावती’मुद्दे पर अमिताभ बच्चन और पीएम चुप क्यों? - शत्रुघ्न सिन्हा
SHARES

संजय लीला भंसाली की फिल्म‘पद्मावती’इन दिनों बहस का मुद्दा बन गई है। कई संगठनों के विरोध के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई है। इस पर जहां बॉलीवुड के कई सितारे संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्म के सपोर्ट में खड़े हुए हैं। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर चुप्पी साध हुए हैं। अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि ऐसे महान लोग पद्मावती के मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हैं। 


सिंन्हा ने ट्विटर पर लिखा है, पद्मावती एक बड़ा मुद्दा बन गया है, लोग पूंछ रहे हैं कि एक्टर अमिताभ बच्चन, बहुमुखी एक्टर आमिर खान और सबसे पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान इस पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे और हमारे सूचना प्रसारण मंत्री, हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री (पीईडब्ल्यू के मुताबिक) इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?'


सिन्हा ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, वैसे तो मुझे फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसीली के बोलने के बाद ही बोलना चाहिए था। मैं फिल्मकारों के हितों के साथ ही महान राजपूतों की संवेदनशीलता, वीरता, वफादारी को ध्यान में रखकर ही बोलूंगा।

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म‘पद्मावती’1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, पर देश भर में संगठनों द्वारा हो रहे विरोध और फिल्म के सारे डॉक्यूमेंट्स सबमिट ना करने पर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। अब यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो सकती है।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें