Advertisement

पाकिस्तान में बैन हुई नीरज पांडे की 'अय्यारी'!


पाकिस्तान में बैन हुई नीरज पांडे की 'अय्यारी'!
SHARES

सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बायपेयी स्टारर फिल्म 'अय्यारी' आज देश भर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी पर बेस्ड है। फिल्म में आर्मी का महिमा मंडन किए जाने से फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।

नीरज पांडे द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘अय्यारी’ में मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के मेंटर की भूमिका निभाई है। वहीं सिद्धार्थ का किरदार अपने मेंटर से काफी अलग सोच रखता है। बता दें कि जहां दुनिया भर के कई सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज किया गया है वहीं पाकिस्तान के फैंस इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे। पाकिस्तान में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को देखा, लेकिन वहां पर इस फिल्म को क्लीयरेंस नहीं मिल पाया।

इससे पहले भी नीरज को पाकिस्तान में बैन का सामना करना पड़ा है। इंडियन आर्मी का महिमा मंडन किए जाने से 'बेबी' और 'नाम शबाना' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। वही आज ‘अय्यारी’ के साथ हुआ है।

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के अलावा अनुपम खेर, रकुल प्रीत, और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें