Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘मरजावां’ में देंगे ‘सर्व धर्म समभाव’ का संदेश, लिया खास स्टेप!

सिद्धार्थ के हाथों की उंगलियों पर क्रॉस (क्रिश्चन), अल्लाह (मुसलमान), वाहेगुरु (सिख), ॐ (हिन्दु) इन चारों धर्म के ईश्वर के प्रतीक यानी टैटू दिखाई देते हैं, इससे यह फिल्म कही ना कही ‘सर्व धर्म समभाव’ का संदेश देती नजर आ रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘मरजावां’ में देंगे ‘सर्व धर्म समभाव’ का संदेश, लिया खास स्टेप!
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अगामी फिल्म 'मरजावां' में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनका लुक काफी हटके लग रहा है। उन्होंने इस फिल्म में डाइलोगबाजी के साथ कठिन एक्शन स्टंट भी किए हैं। उनके हाथों की उंगलियों पर क्रॉस (क्रिश्चन), अल्लाह (मुसलमान), वाहेगुरु (सिख), ॐ (हिन्दु) इन चारों धर्म के ईश्वर के प्रतीक यानी टैटू दिखाई देते हैं, इससे यह फिल्म कही ना कही ‘सर्व धर्म समभाव’ का संदेश देती नजर आ रही है।

यह टैटू देख, इस विषय पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘अमर अकबर ऐन्थॉनी’  की याद दिला देती है। फिल्म ‘एक विलेन’ के बाद, सिद्धार्थ और रितेश देशमुख फिर से एक बार एक दूसरे के अपोजिट दिखाई देंगे। वहीं तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। तारा ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मिलाप जवेरी द्वारा डायरेक्टेड ‘मरजावां’ फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें