Advertisement

आखिर क्यों सिंगर अदनान सामी पर भड़के पाकिस्तानी?

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तान के राजनयिक थे।अदनान सामी लंदन में जन्मे और वहीं पले बढ़े। उन्होंने 1 जनवरी 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली। अदनान भी अपने आप को एक आम भारतीय की तरह भारतीय ही मानते हैं।

आखिर क्यों सिंगर अदनान सामी पर भड़के पाकिस्तानी?
SHARES

पाकिस्तान को आइना दिखाया है पाकिस्तान के पूर्व नागरिक अदनान सामी ने। अदनान सामी ने पुलवामा टेरर अटैक के बाद ठीक तेरहवें दिन जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया गया था तो अदनान ने ट्वीट के माध्यम से पुलवामा आतंकी हमले का दुःख जताया और एयर स्ट्राइक करने के लिए भारत के जवानों और पीएम मोदी का हौसला भी बढ़ाया। फिर क्या था, अदनान सामी को पकिस्तान में ट्रोल किया जाने लगा। उन्हें देशद्रोही कहा जाने लगा जिसमें उनके पाकिस्तानी दोस्त सिंगर-ऐक्टर इमरान अब्बास भी शामिल हैं.  

आपको बता दें कि पाकिस्तानी गायक अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तान के राजनयिक थे।अदनान सामी लंदन में जन्मे और वहीं पले बढ़े। उन्होंने 1 जनवरी 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली। अदनान भी अपने आप को एक आम भारतीय की तरह भारतीय ही मानते हैं।

पुलवामा हमले के बाद और भारत द्वारा पकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद एक आम भारतीय की तरह अदनान ने भी पुलवामा हमले की निंदा की और भारत के एयर स्ट्राइक पर ख़ुशी जताई। बस पाकिस्तानियों को यही बात पसंद नहीं आई। उन्होंने अदनान सामी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आप भी देखिये अदनान समय का यह ट्वीट:

अदनान के ट्वीट पर पाकिस्तानियों ने उन्हें गाली देना और देशद्रोही कहना शुरू कर दिया। अदनान को ट्रोल करने के मामले में उनके पाकिस्तानी दोस्त सिंगर-ऐक्टर इमरान अब्बास भी पीछे नहीं रहे। इमरान ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अदनान को कहा कि अदनान जिस पाकिस्तान को गालियां दे रहे है, कैसे भूल गए कि वह पाकिस्तान में रहे है। यह रहा उनका फेसबुक पोस्ट: 


इमरान ने लिखा कि अदनान के पिता एक पाकिस्तानी एयरफोर्स पायलेट थे, उन्होंने लड़ाई लड़ी, उस बाप का बेटा अपने देश को कैसे गाली दे सकता है? आप दोनो देशों के बीच ब्रैंड ऐंबैसडर बन कर शांति ला सकते हो. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। आप तो नकरात्मता फैला रहे हो । हम सब कलाकार है और हम लाखों करोडो लोगों को इंस्पायर करते है। हम चौथी जनरेशन के लोग हैं हम न ही युद्ध नहीं चाहते और ना ही बॉर्डर पर रहने वाले मासूम लोगों को खोना चाहते है। हम दोनो देशों में शांति चाहते है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें