Advertisement

‘सोनचिड़िया’ है चंबल के डाकुओं की कहानी, सभी कलाकार बोलेंगे बुंदेलखंडी

‘सोनचिड़िया’ में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नजर आएगा। इतना ही नहीं, यहां सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आएंगे।

‘सोनचिड़िया’ है चंबल के डाकुओं की कहानी, सभी कलाकार बोलेंगे बुंदेलखंडी
SHARES

सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर स्टारर ’सोनचिड़िया’ फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। चंबल की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

फिल्म में मध्य भारत के डकैतों की कहानी बताते हुए सभी कलाकार हिंदी के अलावा बुंदेलखंडी भाषा का उपयोग करते हुए नजर आएंगे।

फिल्म के सभी कलाकारों को यह भाषा सिखाने के लिए राम नरेश दिवाकर नामक ट्यूटर को सेट पर बुलाया गया था जो फिल्म के लिए सभी को इस विशेष भाषा का उच्चारण सिखाते थे। इतना ही नहीं, ‘सोनचिड़िया’ में राम नरेश दिवाकर एक छोटा सा रोल भी अदा करते हुए नजर आएंगे।

फिल्म में वास्त्विक्ता बनाये रखने के लिए सुशांत सिंह, मनोज बाजपेयी समेत सभी कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

‘सोनचिड़िया’ में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नजर आएगा। इतना ही नहीं, यहां सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आएंगे।

वहीं, फ्ल्म की थीम को मद्देनजर रखते हुए स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में दिखाई देगी जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुई ट्रेलर में भी देखने मिली।

मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, ‘सोनचिड़िया’ में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। अभिषेक चौबे द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें