Advertisement

Blank Movie Review: आखिर तक सस्पेंस बनाए रखने में ‘ब्लैंक’ कामयाब

इस फिल्म को देखते वक्त बीच बीच में आपको ‘बॉर्डर’ और ‘इंडियन’ वाले सनी देओल नजर आ सकते हैं। वैंसे तो इस समय सनी देओल बीजेपी के प्रचार-प्रसार में लगे हैं जिस वजह से फिल्म के प्रमोशन को अधिक समय नहीं दे पाए हैं, पर उनकी दमदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी आपको थिएटर तक खींच लाएगी।

Blank Movie Review: आखिर तक सस्पेंस बनाए रखने में ‘ब्लैंक’ कामयाब
SHARES

‘बॉर्डर’, ‘गदर’ और ‘इंडियन’ जैसी फिल्मों से तहलका मचाने के बाद सनी देओल एक बार फिर एक्शन, सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘ब्लैंक’ से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। साथ ही इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भतीजे और अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया ने डेब्यू किया है। फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में करणवीर शर्मा और इशिता दत्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं।

कहानी- फिल्म की कहानी हनीफ (करण कपाड़िया) से शुरु होती है। वह 24 सूसाइड बॉम्बर को मेसज पास करता है उसी वक्त उसका एक्सीडेंट हो जाता है। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया ताया है, जहां पहुंचने के बाद पता चलता है कि उसके सीने पर एक बम लगा है, जोकि दिल की धड़कन से चलता है। इसके बाद उसे गोली मारने का निर्णय लिया जाता है। पर गोली चलने से पहले एटीएस चीफ एस एस दीवान (सनी देओल) को फोन आ जाता है और कहानी 12 घंटे पहले चली जाती है। इसके बाद क्या क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग- इस फिल्म को देखते वक्त बीच बीच में आपको ‘बॉर्डर’ और ‘इंडियन’ वाले सनी देओल नजर आ सकते हैं। वैंसे तो इस समय सनी देओल बीजेपी के प्रचार-प्रसार में लगे हैं जिस वजह से फिल्म के प्रमोशन को अधिक समय नहीं दे पाए हैं पर उनकी दमदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी आपको थिएटर तक खींच लाएगी। वहीं करण कपाड़िया का डेब्यू काफी अच्छा कहा जा सकता है, एक्टिंग उनकी उम्दा थी पर सिचुएशन के हिसाब से चेहरे पर भाव लाने में थोड़ा असफल दिखे। करणवीर भी अपनी एक्टिंग से आपका दिल जीत लेंगे। इशिता दत्ता के पास ज्यादा कुछ करने को ही नहीं था।

डायरेक्शन- फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद उम्दा है, सेकंड हाफ में थोड़ा कहानी कमजोर दिखी और कहीं कहीं समझ के बाहर भी दिखी। डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा सेकंड हाफ को और भी बेहतर बना सकते थे। वहीं फिल्म आखिर तक सस्पेंस बनाकर रखती है, यह फिल्म की कामयाबी कही जा सकती है।

रेटिंग्स- 3 स्टार

अगर आप सनी देओल के फैन हैं साथ ही एक्शन-सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। पर हां फिल्म के आखिर में अक्षय कुमार-करण कपाड़िया का प्रमोशनल सॉन्ग ना देखें तो बेहतर होगा, क्योंकि आप सोच में पड़ जाएंगे कि यह गाना क्यों?   

ब्लैंक ट्रेलर यहां देखें-


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें