Advertisement

राजेश खन्ना के नफरत की कहानीः जब अमिताभ बच्चन को बोले ‘अटन बटन’ और ‘ऐरा गैरा’!

जब राजेश खन्ना के सितारे बुलंदियों में थे, उसी समय अमिताभ बच्चन एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे। 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी राजेश खन्ना और अमिताभ के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, पर राजेश ने उस फिल्म से अमिताभ को निकालने की बात कह दी थी।

राजेश खन्ना के नफरत की कहानीः जब अमिताभ बच्चन को बोले ‘अटन बटन’ और ‘ऐरा गैरा’!
SHARES

‘इज्जतें, शौहरतें, उल्फतें, चाहतें... सबकुछ इस दुनियां में रहता नहीं... आज मैं हूं जहां, कल कोई और था... ये भी एक दौर है, वह भी एक दौर था। ‘यह डायलॉग बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘दाग’ का है। यह डायलॉग 2009 में राजेश खन्ना ने उस वक्त रिपीट किया जब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें लाईफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। पर उनके बीच का दर्द रोके नहीं रुका।

 

काका का यह डायलॉग बच्चन पर फिट बैठा


वैसे यह डैयलॉग राजेश खन्ना ने बोला, पर यह डायलॉग अमिताभ की सक्सेस स्टोरी में ज्यादा फिट बैठता है। राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे। उन्होंने 1968 से 1973 में एक दर्जन से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी। इंडस्ट्री में राजेश खन्ना के नाम का डंका बजता था। पर कहते हैं ना जब सक्सेस सर पर चढ़ जाए तो उसे उतरते भी वक्त नहीं लगता। आज राजेश खन्ना आज इस दुनियां में नहीं हैं पर उनकी 75वीं जयंती मनाकर लोग उन्हें याद कर रहे हैं।


काका ने फिल्म से हटाया बच्चन का नाम

जब राजेश खन्ना के सितारे बुलंदियों में थे, उसी समय अमिताभ बच्चन एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे। उन्हें राजेश के साथ फिल्म ‘आनंद’ में काम करने का मौका भी मिला पर सारा क्रेडिट राजेश खन्ना ही ले गए थे।

मशहूर फिल्म पत्रकार अली पीटर जॉन ने लिखा, 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी राजेश खन्ना और अमिताभ के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, पर राजेश ने उस फिल्म से अमिताभ को निकालने की बात कह दी थी। एक सुपरस्टार का ऐसा रवैया देख सब हैरान रह गए थे। ऐसा माना जाता है कि राजेश खन्ना के दिल में असुरक्षा की भावना बहुत ज्यादा होती थी, इसलिए ऐसा हुआ।

 

राजेश पर भड़कीं जया

एकबार तो राजेश खन्ना ने फिल्म बावर्ची के सेट पर अमिताभ बच्चन को खरी खोटी भी सुनाई थी। दरअसल बावर्ची के सेट पर अमिताभ बच्चन अपनी दोस्त और वर्तमान पत्नी जया से मिलने सेट पर जाया करते थे। यह चीज राजेश खन्ना को नहीं भाती थी और वे अमिताभ से बात भी नहीं करते थे। पत्रकार अली पीटर जॉन के मुताबिक एक दिन तो राजेश खन्ना ने अमिताभ को भला बुरा तक सुना दिया था। इससे नाराज जया ने कहा था, यह दुबला पतला अमिताभ एक दिन तुमसे भी बड़ा स्टार बनेगा।


जिस सीढ़ी से अमिताभ ऊपर गए उसी से काका नीचे

हालांकि 1973 में इन दोनों की साथ वाली फिल्म ‘नमक हराम’ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिल पर धमाल मचाया। अमिताभ बच्चन ने काफी तारीफें बटोरी और यहां से अमिताभ बच्चन जिन सीढ़ियों से ऊपर जाने लगे, उन्ही सीढ़ियों से राजेश नीचे आने लगे।

अमिताभ बच्चन की फिल्में जंजीर, अभिमान, नमक हराम, मिली, दीवार, चुपके चुपके, शोले, कभी कभी, हेरा फेरी, कसमें वादे, डॉन, त्रिशूल और मुकद्दर का सिकंदर ने जहां कामयाबी के झंडे गाड़े वहीं राजेश खन्ना की फिल्में महाचोर, मेहबूबा, आशिक हूं बहारों का, बंडलबाज और पलकों की छाव में जैसी फिल्में धूल चाटती नजर आईं और यहां से इनके बीच आई दरार ने खाई का रूप ले लिया।

राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन नाम से ही काफी नफरत करते थे, उन्होंने अपने दोस्तो से कहा था कि अटन बटन तो आते रहेंगे पर राजेश खन्ना को तो कोई हाथ भी नहीं लगा सकता। मैं क्या ऐसे ऐरे गैरे से डर जाऊंगा।

 

अमिताभ की वजह से पार्टी छोड़ पी जमकर शराब

किस्सा तो यह भी मशहूर है कि अमिताभ बच्चन की वजह से एक बार राजेश खन्ना पार्टी छोड़कर चले गए थे। जुहू स्थित सन एंड साइन होटेल में एक पार्टी थी जहां पर राजेश खन्ना के फैंस से ज्यादा अमिताभ के फैंस अमिताभ से ऑटोग्राफ ले रहे थे। इससे राजेश खन्ना बहुत दुखी हो गए और पार्टी छोड़कर अपने बंगला में पहुंचे और जमकर शराब पीयी थी। और भगवान से पूंछ रहे थे कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों?

 

आखिरी दौर में बाबूमोशाय को मिलने से किया मना

जब राजेश खन्ना आखिरी सांसे गिन रहे थे। तब आनंद के बाबूमोशाय यानी अमिताभ बच्चन उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। पर उनके परिवार वालों ने यह कहकर मिलने से मना कर दिया था कि काका (राजेश खन्ना) बोलने की हालत में नहीं हैं। हालांकि राजेश खन्ना की शवयात्रा में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे।


आभार में तकरार की बू

हालांकि अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना की तक्रार पर मीडिया के सामने कभी कुछ नहीं बोला। पर 2009 के आयफा अवॉर्ड में वह दर्द साफ नजर आता है। भले ही राजेश खन्ना ने अमिताभ का आभार जताया पर चेहरे तो कुछ और ही बयां करते रहे। राजेश खन्ना अब इस दुनियां में नहीं हैं पर उनकी यादें लोगों से जुड़ी हैं।    

   

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें