Advertisement

सलमान खान को कोर्ट से बड़ी राहत, ‘लवयात्री’ के खिलाफ नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से सलमान के बहनोई आयुष शर्मा इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

सलमान खान को कोर्ट से बड़ी राहत, ‘लवयात्री’ के खिलाफ नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई
SHARES

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘लवयात्री’ लंबे वक्त से विरोध का सामना कर रही है। इसी के चलते बजरंगी भाईजान को फिल्म का नाम भी बदलना पड़ा। पहले इस फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ था पर बदलकर ‘लवयात्री’ करना पड़ा। बावजूद इसके बिहार में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और गुजरात के वड़ोदरा में आपराधिक मुकदमा लंबित है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म ‘लवयात्री’ के निर्माता सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ देश के किसी भी हिस्से में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मामले पर सुप्रीम न्यायालय ने आज फैसला सुनाने को कहा है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस दलील पर विचार किया कि फिल्म को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) से स्वीकृति मिल गई है, इसके बावजूद बिहार में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गुजरात के वडोदरा में आपराधिक मुकदमा लंबित है।

पीठ ने निर्माता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि फिल्म के नाम और उसकी सामग्री के संबंध में उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई ना की जाए। फिल्म के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज कराये गए हैं। इनमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म के नाम से हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हो रही है।

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से सलमान के बहनोई आयुष शर्मा इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें