Advertisement

Dil Bechara Review: जिंदगी जीने की नई चाह जगाती है सुशांत सिंह राजपूत की यह आखिरी फिल्म

'दिल बेचारा' सुशांत सिह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जो कि बहुत ज्यादा इमोशनल और जिंदगी जीने का गुर सिखाती है। हालात कैसे भी हों पर आपको मौत से डरना नहीं है, बस अपनी मस्ती में जिंदगी को जिए जाना है।

Dil Bechara Review:  जिंदगी जीने की नई चाह जगाती है सुशांत सिंह राजपूत की यह आखिरी फिल्म
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार था, आज यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर रिलीज हो गई है। सुशांत की यह आखिरी फिल्म है, जो कि बहुत ज्यादा इमोशनल और जिंदगी जीने का गुर सिखाती है। हालात कैसे भी हों पर आपको मौत से डरना नहीं है, बस अपनी मस्ती में जिंदगी को जिए जाना है। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन की यह पहली फिल्म है, पर उनके डायरेक्शन में बहुत ज्यादा परिपक्वता नजर आई है।

फिल्म की कहानी मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) और किजी बासु (संजना संघी) पर बेस्ड है। किजी गले के कैंसर से पीड़ित है और जिंदगी से काफी परेशान रहती है। इसी बीच उसकी मुलाकात मैनी से होती है, जोकि बेहद ही बिंदास तरीके से जिंदगी जीने वाला इंसान है। हालांकि वह कैंसर से रिकवर हुआ है और एक पैर गवां चुका है। पर वह रोते हुए को भी हंसाने का दम रखता है। शुरुआत में किजी उसके बिहेवियर से चिड़ती है, पर देखते ही देखते वह मैनी के प्यार में पड़ जाती है। किजी का सपना था सिंगर अभिमन्यु वीर (सैफ अली खान) से मिलना। पर वह लंबे वक्त से गायब था और एक गाना अधूरा छोड़ गया था। अभिमन्यु से मिलाने का काम मैनी करता है। पर बेहद ही बेढ़ंगा इंसान अभिमन्यु जिंदगी की बड़ी सीख देता है। अभिमन्यु से मुलाकात के बाद मैनी की तबियत खराब होने लग जाती है। उसकी अधूरी पड़ी फिल्म को किजी पूरा करवाती है। अब इसके आगे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म को आप बिना सब्सक्रप्शन के डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

संजना संघी की लीड रोल में यह पहली फिल्म है, वे अपने किरदार में फिट बैठी हैं। कहीं भी ऐसा नजर नहीं आता कि यह कोई नई एक्ट्रेस हैं। सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग बेहद ही शानदार और किरदार के अनुरूप है। उनका इमोशनल होना आपको कई गुना इमोशनल कर जाएगा। इसके अलावा सहयोगी कलाकार ने भी अपना बेस्ट दिया है। सैफ अली खान का कैमियो भी आप फिल्म देखने के बाद भी याद रखेंगे। 

मुकेश छाबड़ा एक कास्टिंग डायरेक्टर हैं। उनके डायरेक्शन की यह पहली फिल्म है। फिल्म में उनकी पकड़ बेहद मजबूत नजर आई है। उन्होंने इमोशनल सीन्स को काफी अच्छे से पेश किया है। बस एक दो जगह थोड़ा ओवर लगा है। जिस समय किजी सीरियस होती है और बाद में उसे हॉस्पिटल ले जाते हैं, वह सीन ठूसा हुआ सा लगता है। मुकेश ने फिल्म के अनुरुप म्यूजिक भी शानदार रखा है। 

सुशांत के फैंस के लिए 'दिल बेचारा' तो है ही स्पेशल, इसके अलावा सभी लोग इस फिल्म को देख सकते हैं। यह फिल्म संदेश देती है कि जिंदगी में कितनी भी मुश्किल हों पर आज को हमें पूरी तरह से जीना चाहिए। फिल्म में कई बार आप सोचेंगे कि सुशांत भी इस फिल्म को देख रहे होंगे। इसी दौरान आपकी आंखे भी नम हो उठेंगी। 

रेटिंग्स: 4/5

यह भी पढ़ें: मुफ्त में देखिए सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें