Advertisement

आमिर खान ने बायोपिक के दौर को बताया भेड़चाल!

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' एक्टर आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि भारत में कहानियों का आभाव नहीं है। देश में बायोपिक का दौर भेड़चाल की वजह से आया है।

आमिर खान ने बायोपिक के दौर को बताया भेड़चाल!
SHARES

भारत में कुछ वक्त से बायोपिक का जबर्दस्त दौर आया है। खास बात यह है कि दर्शकों को बायोपिक खूब पसंद भी आई हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया है। कुछ फिल्म डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर का मानना रहा है कि कहानियों के आभाव के चलते बॉलीवुड में बायोपिक का दौर आया। पर सफलता की गारंटी माने जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने इसे भेड़चाल करार दिया है। 

आमिर खान ने मुंबई में अपना 53वां जन्मदिवस फैमिली, मीडिया और फैन्स के साथ मनाया। जब उनसे बायोपिक के दौर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि हिन्दुस्तान में कहानियों की कमी है। बायोपिक का दौर कहानियों के आभाव से नहीं बल्कि भेड़चाल की वजह से आया है। क्योंकि हमारे देश में जो आता है उसी के पीछे भेड़ की तरह हम जुट जाते हैं।
भले ही आमिर खान बायोपिक के दौर को भेड़चाल कहें पर जब इससे दर्शक खुश हैं, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुश हैं, तो भेड़ चाल ही सही। सब खुश तो है। खास बात यह है आमिर खान ने भी खुद ‘दंगल’ फिल्म में काम किया था। जो गीता फोगाट, बबीता फोगाट और पिता महावीर फोगाट की बायोपिक थी। इसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड धूल में मिला दिए थे। 

इन दिनों आमिर खान जोधपुर में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  
 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें