Advertisement

कोर्ट ने किया रास्ता साफ, 3 अगस्त को ही रिलीज होगी अनिल कपूर की ‘फन्ने खान’

‘फन्ने खान’ एक स्ट्रीट सिंगर की कहानी है, जो कभी खुद एक बड़ा सिंगर नहीं बन पाया पर बेटी को सिंगर बनाना चाहता है। इस फिल्म में अनिल कपूर और एश्वर्या के अलारा राज कुमार राव और पिहू प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।

कोर्ट ने किया रास्ता साफ, 3 अगस्त को ही रिलीज होगी अनिल कपूर की ‘फन्ने खान’
SHARES

मशहूर फिल्म मेकर वासु भगनानी ने अनिल कपूर और एश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म ‘फन्ने खान’ की रिलीज को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका को आज कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब यह फिल्म 3 अगस्त को ही रिलीज होगी।

वासु भगनानी का आरोप था कि फिल्म 'फन्ने खान' के वितरण के अधिकार उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स लिमिटेड ने खरीदे थे। साथ ही उन्हें फिल्म के सह निर्माता के तौर पर भी श्रेय दिए जाने की बात हुई थी। भगनानी का कहना है था कि अब इस डील का मान नहीं रखा जा रहा है। इसलिए मैंने कोर्ट से न्याय की मांग की।

वासु भगनानी और प्रेरणा अरोड़ा की कंपनियों के बीच 10 करोड़ रुपये की एक डील हुई थी। इसके मुताबिक प्रेरणा अरोड़ा की कंपनी के सह-निर्माण में बन रही कुछ फिल्मों के वितरण के अधिकार वासु भगनानी की कंपनी को मिले थे। इस डील के एवज में भगनानी 8.5 करोड़ रुपये चुका चुके हैं और बाकी रकम फिल्म की रिलीज से हफ्ते भर पहले दिए जाने की बात हुई थी।

दरअसल प्रेरणा अरोड़ा की कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज मिलकर फिल्म 'फन्ने खान' का निर्माण कर रही थी। बाद में प्रेरणा अरोड़ा ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए थे। अब टी सीरीज का कहना है कि बिना उसकी सहमति के प्रेरणा अरोड़ा फिल्म 'फन्ने खान' से जुड़ा कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत नहीं थीं।

‘फन्ने खान’ एक स्ट्रीट सिंगर की कहानी है, जो कभी खुद एक बड़ा सिंगर नहीं बन पाया पर बेटी को सिंगर बनाना चाहता है। इस फिल्म में अनिल कपूर और एश्वर्या के अलारा राज कुमार राव और पिहू प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।


'फन्ने खान' ट्रेलर


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें