Advertisement

अभिनेत्री मौसमी चटर्जी हुई बीजेपी में शामिल

इसके पहले मौसमी चटर्जी साल 2004 में बंगाल से कांग्रेस के टिकट पर टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

अभिनेत्री मौसमी चटर्जी हुई बीजेपी में शामिल
SHARES

अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी  भाजपा में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने नई दिल्‍ली स्थित भाजपा कार्यालय में बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा। बीजेपी में शामिल होने से पहले मौसमी चटर्जी ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी।

पहले थीं कांग्रेस में 
आपको बता दें कि इसके पहले मौसमी चटर्जी साल 2004 में  बंगाल से कांग्रेस के टिकट पर टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। यही नहीं साल 2014 में मौसमी चटर्जी ने  ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी, तब यह चर्चा उड़ी थी कि वे टीएमसी में जा सकतीं हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

शादी और बच्चे के बाद फ़िल्मी दुनिया  
मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को  कोलकाता में हुआ था। वे राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ बॉलीवुड में काम कर चुकीं हैं। यही नहीं वे ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी शादी मात्र 18 साल में ही हो गयी थी. इसके बाद उन्होंने अपना डेब्यू बंगाली फिल्म से किया, फिर उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया।

पढ़ें: अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी बीमार, अभिनेत्री ने देखभाल के लिए कोर्ट में दायर की याचिका

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें