Advertisement

URI Movie Review: जवानों के बलिदान और जज्बे पर बेस्ड है फिल्म !

यह फिल्म बेहतरीन तरीके से सर्जिक स्ट्राइक के साथ-साथ देश के जवानों के समर्पण और संघर्ष को बयां करती है। फिल्म के कुछ सीन्स आपके रौंगटे खड़े करेंगे तो कुछ सीन्स आपकी आंखे नम कर देंगे।

URI Movie Review:  जवानों के बलिदान और जज्बे पर बेस्ड है फिल्म !
SHARES

18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आतंकी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए थे। इसके 11 दिनों के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों के कई ठिकानों को तहस नहस कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया था। सत्य घटना पर आधारित ‘उरी’ फिल्म में विकी कौशल प्रमुख भूमिका में हैं। विकी ने इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है। आदित्य धार द्वारा डायरेक्टेड ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

कहानी - कहानी की शुरूआत एक मिशन से होती है, मेजर विहान शेरगिल (विक्‍की कौशल) और कैप्टन करण कश्यप (मोहित रैना) मणिपुर में कैंप पर आंतकियों के हमले का जवाब देते हैं। विहान शेरगिल ऐसे जवान हैं जो युद्धनीति में पारंगत हैं। विहान की मां को (स्वरूप संपत) को अल्जाइमर्स है, इसलिए वह बॉर्डर से दिल्ली में सूचना केंद्र में पोस्‍ट‍िंग लेता है। तभी उरी में एक आतंकी हमला होता है, जिसमें 19 जवान शहीद हो जाते हैं। यह हमला सत्‍ता को हिला देता है। सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बने परेश रावल प्रधानमंत्री से बात करते हैं और पाकिस्‍तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कहते हैं। पीएम की मंजूरी मिलते ही खात्‍मे की जंग शुरु हो जाती है।

एक्टिंग - ‘उरी’ में मेजर विहान शेरगिल की मुख्य भूमिका निभा रहे विकी कौशल की एक्टिंग शानदार है। वे पूरी तरह से एक असली आर्मी अफसर की तरह नजर आए हैं। उनके भीतर अनुशासन, जोश, संघर्ष और देश के लिए मर मिटने का जज्बा देखने को मिला है। मोहित रैना के लिए यह फिल्म शानदार डेब्यू फिल्म साबित होने वाली है, उन्होंने अपना 100 फीसदी दिया है। परेश रावल ने सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का किरदार बाखूबी निभाया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार को हमेशा याद रखे जाने वाला बनाया है। फिल्म में यामी गौतम और कीर्ति कुल्हारी भी कॉन्फिडेंट और बेस्ट देती नजर आई हैं।

डायरेक्शन - फिल्म को 4 पार्ट में बनाया गया है, जिससे दर्शक आसानी से फिल्म को समझ पाएं। ‘उरी’ की कहानी पहले से ही सभी को पता थी, बावजूद इसके दर्शकों को फिल्म के साथ जोड़कर रखना एक बड़ा टास्क था। आदित्य धार इस मिशन में पूरी तरह से सफल रहे हैं। फिल्म आखिर तक रोमांच जगाती नजर आती है।

म्यूजिक - समय परिस्थिति के हिसाब से म्यूजिक का चुनाव बेहतरीन हैं। तीन गानों में एक देशभक्ति जगाता है, दूसरा इमोशनल करता है तो तीसरा मोटिवेट कर देशभक्ति की भावना दिलों में भरता है।

रेटिंग्स – 3.5/5

क्यों देखें - यह फिल्म बेहतरीन तरीके से सर्जिक स्ट्राइक के साथ-साथ देश के जवानों के समर्पण और संघर्ष को बयां करती है। फिल्म के कुछ सीन्स आपके रौंगटे खड़े करेंगे तो कुछ सीन्स आपकी आंखे नम कर देंगे। आखिर में आपको अपने देश और देश के जवानों पर गर्व होगा। साथ ही गरुण पुराण का भी फिल्म में जिक्र मिलता है जिसका इस मिशन बड़ा योगदान है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें