संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावती’ का देशभर में विरोध हो रहा है। करणी सेना जैसे संगठनों का कहना है कि इस फिल्म में हमारी संस्कृति को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है।
इस तरह की परिस्थिति में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्रिटी ‘पद्मावती’ के समर्थन में आगे आए हैं। उन्ही में से एक हैं रिचा चड्ढा। रिचा ने अपनी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ के म्यूजिक लॉन्च पर कहा, मैं भी हिन्दू हूं, और मुझे नहीं लगता कि इतना कच्चा होता है धर्म? कि एक फिल्म से टूट जाएगा।
साथ ही रिचा ने कानून का सज्ञान देते हुए कहा, हिन्दुस्तान की खासियत यह है कि हम डेमोक्रेटिक हैं। पहले फिल्म देख ले उसके बाद अगर कोई ऑब्जेक्शन हो तो बोलें। हमारे देश में एक बॉडी है जो फिल्मों को प्रमाणित करती है। तो वह पहले ही अपना काम कर चुकी है। मुझे अपनी फेथ, अपने कल्चर और अपने ट्रेडिशन में इतना विश्वास है कि वह 2-3 घंटे की फिल्म से डिगेगा नहीं।
रिचा चड्ढ़ा स्टारर फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ 15 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म फुकरे का सीक्वेल है।