बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को परेशान कर दिया था। जिसके बाद उनकी मास्टेक्टोमी की गई और वह अब काम पर लौट आई हैं।
ताहिरा ने ट्विटर पर लिखा, काम शुरू..प्रीप्रोडक्शन, हैप्पी थैक्सगिविंग। आभारी हूं। ट्वीट के साथ, उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह एक कार में बैठी हैं और काम के लिए जा रही हैं। ताहिरा की पोस्ट को आयुष्मान ने रिट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें उन पर गर्व है।
Work starts! #preproduction #HappyThanksgiving #gratitude 🙏 pic.twitter.com/xhEhHyVd6W
— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) November 22, 2018
आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी के प्रशंसा का कोई मौका नहीं जाने देते। इससे पहले आयुष्मान ने आईएएनएस से कहा था, मैं खुश हूं कि मुझे ताहिरा जैसी जीवनसाथी मिली है, जो बहादुर है, मजबूत है।
वह मेरी प्रेरणा है। मैंने अलग नजरिए से दुनिया को देखना शुरू कर दिया है। ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी का खुलासा किया था।
आयुष्मान खुराना हाल ही में फिल्म ‘बधाई हो’ में नजर आए थे। इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने खूब सराहा। इस कम बजट की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।