Advertisement

23 चीजों पर कम हुई जीएसटी, फिल्मों के टिकट हुए सस्ते

7 वस्तुओं पर जीएसटी दर को 28 फीसदी के घटाकर 18 फीसदी किया गया

23 चीजों पर कम हुई जीएसटी, फिल्मों के टिकट हुए सस्ते
SHARES

जीएसटी काउंसिल की बैठक शनिवार को पूरी हो गई, काउंसिल की ये 31वीं बैठक थी। इस बैठक में 23 चीजों पर जीएसटी को कम किया गया है। इसके साथ ही 7 वस्तुओं पर जीएसटी दर को 28 फीसदी के घटाकर 18 फीसदी किया गया है। वित्तमंत्री ने बताया कि जीएसटी परिषद ने 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी कर की दरों में कमी की राजस्व पर 5,500 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा।

फिल्मों की टिकटें हुई सस्ती

सिनेमा टिकट जो 100 रुपए से ज्यादा की कीमत के हैं उनपर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया है। जबकि 100 रुपए से ज्यादा के टिकट पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, टायर, डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाला हीटर को 18 फिसदी जीएसटी में रखा गया है। धार्मिक हवाई सेवाओं पर अब सिर्फ़ 5 फ़ीसदी GST लगेगा।


टीवी, टायर, पावर बैंक, वीडियो गेम्स पर अब 28 की जगह 18 फ़ीसदी लगेगा। बैठम में सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर से जीएसटी नहीं कम किया गयावस्तुओं पर जीएसटी की संशोधित दरें एक जनवरी, 2019 से लागू होगी।


यह भी पढ़े- 8 जनवरी से बेस्ट कर्मचारी करेंगे हड़ताल, मतदान कर लिया गया फैसला

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें