मुंबई - काले धन, भ्रष्टाचार और आतंक पर लगाम लगाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सरकार ने 500 और 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को बंद कर दिया है। इस निर्णय से काले धन रखने वालों को बड़ा झटका लगना लाजमी है पर आम लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, उनके पैसे उनके पास ही रहने वाले हैं। इस पर अर्थशास्री राघव नरसाले का कहना है कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ दो दिनों के लिए बैंक बंद है। उसके बाद लोगों को उनके पुराने नोट के बदले नए नोट दिए जाएंगे। ज्यादातर लोग घबरा कर महंगे दामों में सोना खरीद रहे हैं, मुझे लगता है लोगों को संयम से काम लेना चाहिए। क्योंकि जिस दाम में सोना खरीदा जा रहा है बाद में वही भाव मिले जरूरी नहीं है।
ये रहे उपाय -
-थोड़ी समझदारी दिखाएं, पेट्रोल पंप, टोल नाकों पर 500, 1000 के नोट देने के लिए झड़प पे न उतरें
-शुक्रवार से एटीएम शुरु हो रहे हैं और आगे चालू रहेंगे
-2000 और 500 के नए नोट गुरुवार से शुरु हो रहे हैं, जिसके बाद आपको परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
-थोड़ा परेशानी जरूर हो रही है पर संयम के साथ काम लें
-शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे बैंक
इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की -
आप घबराएं नहीं, आपकी मेहनत का पैसा आपके पास ही रहेगा
अब घबराने की बारी काले धन वालों की है
बैंक का व्योहार शुरु होते ही आपको जो थोड़ी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं वे भी दूर हो जाएंगी