Advertisement

पैसै निकालने की सीमा खत्म


पैसै निकालने की सीमा खत्म
SHARES

मुंबई - भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार से बैंक खातों से 24 हजार रुपए निकासी की साप्ताहिक सीमा बदलने की घोषणा की है। केन्द्रीय बैंक ने बताया कि मंगलवार 29 नवंबर से से नई व्यवस्था लागू की जाएगी। रिजर्व बैंक ने कहा उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति 4,000 रुपए की रकम 2,000, 500, 100,50, 20, 10 और 5 रुपए के वैध नोटों में जमा करता है तो उसके लिए निकासी सीमा 4,000 रुपए तक बढ़ जाएगी, जो 24,000 रुपए की साप्ताहिक निकासी सीमा से ऊपर होगी। चालू खातों के लिए छोटे व्यापारियों के वास्ते निकासी सीमा प्रति सप्ताह 50,000 रुपए है। फिलहाल एटीएम मशीन से निकाली जाने वाली तय राशि यथावत रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें