Advertisement

बैंडस्टैड का सी रॉक फिर से होगा खड़ा !

टाटा ग्रुप इस होटल को खरीदने के बाद यहां पर 31 मंजिला नई होटल बनाने जा रहा है।

बैंडस्टैड का सी रॉक फिर से होगा खड़ा !
SHARES

1993 में मुंबई के सीरियल बम धमाकों के बाद बांद्रा के होटल 'सी रॉक' होटल का बूरा दौर शुरु हो गया था। हालांकी ये होटल अब फिर से खड़ा होगा। कभी किसी समय कलाकारों, व्यवसायियों और स्टार खिलाड़ियों के लिए स्टार आकर्षण का केंद्र होनेवाले इस होटल का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस होटल के नए मालिक यानी की ताज होटल इस जगह पर एक नया 31 मंजिला नए होटल का निर्माण करेंगे।

कब बना था होटल सी रॉक?

बैंडस्टैंड इलाके में सी रॉक होटल 1978 में पहली बार तैयार किया गया था। जुहू में रहनेवाले यू. बी. ल्युथ्रिया ने इस होटल का निर्माण किया किया था। जिसके बाद प्रसिद्ध शेरेटन कंपनी के साथ करार होने के बाद इसका नाम 'वेलकम ग्रुप सीरॉक शेरेटन' कर दिया गया।

1993 से शुरु हुआ बुरा दौर

1993 साल को मुंबई में काले दौर के तौर पर याद किया जाता है। इसी साल मुंबई में कई बम धमाके हुए थे। 1993 के ब्लास्ट में सी रॉक होटल के उपरी के कई मंजिल बर्बाद हो गए थे। जिसके कारण होटल को करोड़ो का नुकसान हुआ था।

2009 में टाटा ने खरीदा

2005 में, क्लेरिजेस होटल समूह ने 330 करोड़ रुपये में इस होटल को खरिदा । लेकिन काफी समय तक इस ग्रुप ने इस होटल को डेवलप नही किया , जिसके बाद 2009 में, टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी ने 680 करोड़ में इस होटल को क्लेरिजेस होटल से खरीद लिया था।

31 मंजिला बनेगी नई होटल

टाटा ग्रुप इस होटल को खरीदने के बाद यहां पर 31 मंजिला नई होटल बनाने जा रहा है। इसके नीचे के तीन मंजिल पर बेसमेंट होगा और इसके साथ ही 7 वें से 30वी मंजिल तक रुम होंगे और 31वें फ्लोर पर स्विमिंग पूल होगा।

मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार महाराष्ट्र सागरी किनारपट्टी क्षेत्र व्यवस्थापन प्राधिकरण (MCZMA) ने 30 अक्टूबर को होटल में हुई बैठक में होटल के निर्माण कार्य की इजाजत दी। 12 दिसंबर को हुई बैठक में इसे अंतिम मंजूरी मिल गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें