Advertisement

केंद्र सरकार का डिजिटल ट्रांजेक्शन धमाका


केंद्र सरकार का डिजिटल ट्रांजेक्शन धमाका
SHARES

मुंबई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के निर्णय को आज एक महीना पूरा हो रहा है, इसी मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। देशभर में ऑनलाइन कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए विविध प्रकार की 11 सुविधाएं सरकार ने जाहिर की हैं। इसमें ऑनलाइन पेट्रोल, रेलवे टिकट की खरीदी पर बीमा जैसी सेवाएं ऑनलाइन लेनदेन पर दी गई हैं। ये सुविधाएं 1 जनवरी से मुंबई की लोकल सेवा को सहूलियत देकर शुरु की जाएगी, यह जानकारी अरूण जेटली ने दिल्ली में आयोजित पत्रकार परिषद में दी। पर ये सुविधाएं कब तक लागू रहेंगी इस विषय में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
मुंबईकरों के लिए खुशखबरी - उपनगरीय लोकल टिकट, पास की ऑनलाइन बुकिंग पर 0.5% छूट।
ऑनलाइन रेलवे बुकिंग पर 10 लाख का मुफ्त बीमा।
रेलवे की अन्य सेवाओं पर छूट - रेलवे की कैटरिंग, गेस्टरूम, लॉजिंग जैसी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन पेमेंट पर 5% की छूट।
डीजल पेट्रोल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन - पेट्रोल-डीजल पर कार्ड से पेमेंट करने पर 0.75% की छूट।
ऑनलाइन टोल - राष्ट्रीय महामार्गों के टोल पर ऑनलाइन पेमेंट करने पर 10% छूट।
पीएसयू कंपनियों की बीमा सुविधा - एलआईसी (लाइफ इन्श्योरन्स कंपनी) और जीआईसी (जनरल इन्श्योरन्स कंपनी) के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन नई पॉलिसी लेने पर सहूलियत, एलआईसी के लिए 8% वहीं जीआईसी के लिए 10% की रियायत।
किसान कार्ड धारकों के लिए रूपए कार्ड - 4 करोड़ 32 लाख जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है। उन्हें रुपए कार्ड दिए जाएंगे। जिससे किसान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
एक लाख गांवों में स्वाइप मशीनें - 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में 2 स्वाइप मशीन मुफ्त दी जाएंगी। फाइनैन्शियल इन्क्लुजन फंड से ये मशीनें दी जाएंगी।
ट्रांजेक्शन चार्जेस माफ - केंद्र सरकार के पीएसयू या फिर सरकारी कंपनियों से होने वाले ऑनलाइन लेनदेन में ट्रांजेक्शन चार्जेस नहीं लगेगा।
स्वाइप मशीन की भाड़े में सहूलियत - पीएसयू बैंकों द्वारा दी गई स्वाइप मशीन या फिर मोबाइल पेमेंट सेवा के लिए भाड़ा 100 रूपए प्रति से ज्यादा नहीं होगा।
ऑनलाइन लेनदेन में सर्विस टैक्स में छूट - 2000 रूपए तक के ऑनलाइन लेनदेन पर सर्विस टैक्स फ्री रहेगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें