Advertisement

SBI ने जेट एयरवेज मामले को दिवालिया संहिता के तहत कार्रवाई करने के लिए एनसीएलटी में भेजा मामला

बैंकों को ठप पड़ी एयरलाइन से 8,500 करोड़ रुपए की वसूली करनी है

SBI ने जेट एयरवेज मामले को दिवालिया संहिता के तहत कार्रवाई करने के लिए एनसीएलटी में भेजा मामला
SHARES

भारतीय स्टेट बैंक  की अगुवाई में 26 बैंकों के गठजोड़ ने निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मामले को दिवाला संहिता के तहत कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में भेज दिया न्यायाधिकरण इस पर बुधवार से सुनवाई करेगा। बैंकों को ठप पड़ी एयरलाइन से 8,500 करोड़ रुपए की वसूली करनी है

नकदी संकट और एयरलाइन को पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को भुगतान नहीं कर पाने की वजह से गत 17 अप्रैल से जेट एयरवेज का परिचालन बंद है। जिसके बाद से इस कंपनी के कर्मचारियों के सामने उनकी नौकरी का भी संकंट खड़ो हो गया है।   कंपनी में काम करनेवाले लगभग 22000 लोगों के सामने उनके परिवार के पालन पोषण का भी सवाल खड़ा है।  कंपनी के कर्मचारियों ने पिछलें कुछ महिनों में कई आंदोलन किये और कई नेताओं से मुलाकात भी की हालांकी अभी तक इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं निकला है।  

जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंक पिछले महीने से एयरलाइन को चलती हालत में बेचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कई कारणों की वजह से वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए।बैंकों के अलावा एयरलाइन पर उसे माल और सेवाएं देने वालों का 10,000 करोड़ रुपए और कर्मचारियों के वेतन का 3,000 करोड़ रुपए का बकाया है। 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें